युवक के 3 टुकड़े करके लाश को बोरी में भरकर हिंडन नदी में बहा दिया 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बागपत में 3000/-₹ के लेनदेन के विवाद में एक युवक के 3 टुकड़े करके लाश को बोरियो में भरकर हिंडन नदी में बहा दिया गया मामला छपरौली का हैं। जहाँ युवक फैसल की लाश नदी में टुकड़ो में मिलने के बाद केस का खुलासा हुआ फैसल को शमा नाम की लड़की ने मुहब्बत के जाल में फंसाकर बुलाया था शमा को उसके बॉयफ्रेंड परवेज़ ने बुलाने के लिए कहा था। शमा के बुलावे पर फैसल पहुंचा तो यहाँ उसे नशीली चाय पिला दी गई। इसके बाद शावेज़ निवासी बागपत व दानिश निवासी मुज़फ्फरनगर की मदद से उसे नदी किनारे ले जाकर क़त्ल किया गया। शमा, शावेज़, परवेज़, रिहाना, इनाम व दानिश अरेस्ट हैं।
बागपत में 3000 रुपए के लेन देन के विवाद में एक युवक के 3 टुकड़े कर दिए युवक के 3 टुकड़े करके लाश को बोरी में भरकर हिंडन नदी में बहा दिया वजह 2021 में परवेज़ व फैसल का बुलेट बाइक को लेकर विवाद हुआ था। 3000/- ₹ के लेनदेन की रंजिश में परवेज़ ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
इसे भी पढ़ें मर्डर मामले में संदीपन घाट थाना पुलिस को मिली बड़ी कार्रवाई