Home » सूचना » वार्षिक सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ

वार्षिक सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ

परम् पूज्य स्व• शिव प्रताप सिंह (लाल साहब) जी की स्मृति में राजा उमारमण चैरिटेबल ट्रस्ट जामों कोट, अमेठी (उ•प्र•) के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।

पत्रकार राम भुवाल पाल

जम्मू कोट अमेठी/उत्तर प्रदेश : शिव प्रताप सिंह (लाल साहब) जी की स्मृति में कई गणमान्य जन भी अपना शुभ-आशीर्वाद देने के लिए पधारे, जिनमे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अमेठी श्री राजा संजय सिंह जी, विधायक गोसाईगंज (अयोध्या) श्री अभय सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष जनसत्ता दल लो• श्री विनोद सरोज जी, पूज्य कथाव्यास श्री अतुल जी महाराज के साथ-साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एवं प्रतापगढ़ जनपद से पधारे समस्त जनसत्ता दल लो• परिवार के कार्यकर्तागण एवं समर्थक, सभी ने 21 नव-विवाहित जोड़ोंको अपना शुभ-आशीर्वाद प्रदान किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मा• श्री कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी एवं श्रीमती रानीसाहब मधुरिमा सिंह जी कर रही थी।

इसे भी पढ़ें सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय की तबियत बिगड़ेंने पर पीजी आई में एडमिट कराया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News