जिलाधिकारी कार्यालय प्रेरणा कैन्टीन राज्य कर्मचारी कल्याण निगम आदि स्थानों पर मिलेट्स स्टोर की स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में श्री अन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास भवन जिलाधिकारी कार्यालय प्रेरणा कैन्टीन राज्य कर्मचारी कल्याण निगम आदि स्थानों पर मिलेट्स स्टोर की स्थापना के लिए आवेदन जनपद के समस्त कृषक उत्पादक संगठनों उद्यमियों स्वयं सहायता समूहों आदि द्वारा दिनांक-06 मार्च 2025 तक आवेदन पत्र प्रस्ताव विभाग उप कृषि निदेशक में कर सकतें हैं।
कृषि विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश श्रीअन्न मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास भवन जिलाधिकारी कार्यालय प्रेरणा कैन्टीन जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी की संस्तुति राज्य कर्मचारी कल्याण निगम आदि स्थानों पर मिलेट्स स्टोर की स्थापना के लिए श्री अन्न की फसलों से बने व्यंजन उत्पादक बनाने का अनुभव रखने वाले कृषक उत्पादक संगठनों उद्यमियों स्वयं सहायता समूहों आदि अपना आवेदन पत्र प्रस्ताव अनुभव प्रमाण पत्र, आधार, पेन एवं बैंक खाते की प्रमाणित छायाप्रति पंजीकृत डाक से दिनांक-27.03.2025 तक कार्यालय उप कृषि निदेशक मंझनपुर में प्रेषित कर सकते हैं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा चयन किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें वार्षिक सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ