लखनऊ आशियाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार को बंधक बनाकर तांत्रिक क्रियाएं करनी शुरू की थी, धुवां देखकर पड़ोसियों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो आरोपी गालियां देने लगा और ईंट-पत्थर फेंकने लगा
लखनऊ आशियाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार को बंधक बनाकर तांत्रिक क्रियाएं करनी शुरू कर दीं थी। आरोपी रामसागर यादव, जो सचिवालय में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है अपनी पत्नी रामकली यादव, बेटी डिंपल यादव और बेटे छोटू यादव को घर में बंद कर हवन-यज्ञ किया जिससे पूरा घर धुएं से भर गया।
जब पड़ोसियों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो आरोपी गालियां देने लगा और ईंट-पत्थर फेंकने लगा। उसने दावा किया कि उसके ऊपर भूतों का साया है, जो खून के प्यासे हैं। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी ने खुद को ऊपर के कमरे में बंद कर लिया। सूचना पर एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद घर के पीछे के रास्ते से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया घटना का वीडियो वायरल।
इसे भी पढ़ें मिलेट्स स्टोर की स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित