डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन कौशाम्बी ने 23.1 ओवर में अपने सात विकेट खोकर 130 रन बनाकर विजयी घोषित
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में मेजबान डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन कौशाम्बी ने रिजवी कप के लिए आयोजित 15वीं आबिश एवं शाकिब रिजवी स्मारक ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उसने प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन मुरादाबाद को तीन विकेट से हराया। विजेता टीम के राहुल राज पाल ने बहुमुखी प्रदर्शन ( 32 रन, 15 गेंद, आठ चौके व 5.3 -0-17-2) कर इस जीत में अहम भूमिका निभाई। रविवार को करारी स्थित रिजवी कॉलेज मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन मुरादाबाद की पूरी टीम 32.3 ओवर में महज 129 रन (मुख्तार अशरफ 44, मिर्जा दानिश आलम 15, अमान सिद्दीकी 14 रन, रवि भारतीय 3/38, कृष्णा यादव 2/13, राहुल राज पाल 2/17, रोहित राज पाल 2/28) पर सिमट गई। जवाब में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन कौशाम्बी ने 23.1 ओवर में अपने सात विकेट खोकर 130 रन (राहुल राज पाल 32, लिंकन 22, शिवांश यादव 21, रोहित राज पाल 19 रन, हर्षित बिश्नोई 3/43, मिर्जा इंतजार बेग 2/51, कृष्णा यादव 1/15) बना लिए।
मैच से पहले कौशाम्बी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुपम कुमार और विशिष्ट अतिथि सीजेएम दीपक जायसवाल व एसीजेएम हिमेन्द्र कुमार तथा रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। रिजवी कॉलेज के मैनेजर राशिद रिजवी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके व स्मृतिचिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया। अलोक श्रीवास्तव ने उद्घाटन समारोह का संचालन और आयोजन सचिव शैलेन्द्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मैच में आसिफ रजा व विभोर दुबे ने अंपायरिंग और अनूप कुमार शर्मा व प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की। प्रतियोगिता में सोमवार को डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन मेरठ व डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन गाजियाबाद के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच प्रातः साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 412 हिन्दु जोड़े व 06 मुस्लिम जोड़े विवाह के बंधन में बंधे