युवक के पिता ने पुलिस को चकमा देकर दर्ज कराई गुमशुदगी विवाहिता ने युवक को खोज निकाला
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद के असोथर थाना क्षेत्र के मुखिया तिवारी का डेरा मजरा सरकंडी गांव निवासिनी पूनम तिवारी पत्नी देवनारायण तिवारी उर्फ दीपक ने सीता जैसी पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पत्नी को घर से निकालने के बाद 18 सितंबर 2024 को युवक ने दूसरी शादी लक्ष्मी पांडे से कर लिया और गांव से बाहर चला गया यह जानकारी विवाहिता के ससुर कृष्ण बिहारी पुत्र स्वर्गीय राम प्यारे व देवर अतुल तिवारी पुत्र कृष्ण तिवारी व सास कृष्णा देवी पत्नी कृष्ण बिहारी, देवरानी लक्ष्मी तिवारी पत्नी अतुल तिवारी सभी लोगों को पूर्ण रूप से जानकारी थी की दीपक कुमार दूसरी शादी करके घर से बाहर चला गया है।
आपको बताते चलें इस बात की जानकारी होने के बावजूद भी युवक के पिता ने अशोथर पुलिस को चकमा देकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करा दिया हालांकि असोथर पुलिस ने युवक के पिता के तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर लिया लेकिन युवक की खोज नहीं कर पाई लेकिन धर्मवती महिला ने अपने पति अर्थात आरोपी की खोज निकाला विवाहिता घर गई तो वहां पर देवनारायण पुत्र कृष्ण बिहारी जिससे शादी किया है वह लक्ष्मी निवासी बहुआ थाना ललौली जिला फतेहपुर के घर में मिला विवाहित घर के भीतर घुस गई और तब उपरोक्त सभी लोग गाली गलौज करने लगे और मारपीट का विवाहिता को घर से बाहर भगा दिया विवाहित अपनी किसी तरह से जान बचाकर अपने मायके आई और मायके में ही रह रही है विवाहिता ने शनिवार के दिन असोथर थाने में आरोपी युवक अर्थात अपने पति और अपने ससुरालियों के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर कठोर से कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के लिए और धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने की पुलिस से गुहार लगाई है।
इसे भी पढ़ें राहुल राज ने कराया मेजबान कौशाम्बी को विजयी आगाज आल इंडिया रिजवी कप क्रिकेट प्रतियोगिता