Home » स्वास्थ्य » नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन

नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन

परीक्षितगढ़ नगर में नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन 

संवाददाता विवेक त्यागी

मेरठ : परीक्षितगढ़ नगर में एक निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन डॉक्टर पी०के० ठाकुर चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा भगत सिंह चौक, पर किया गया इसमें 81 मरीजो के चर्म रोग जैसे दाद व खाज खुजली, तिल व मस्से, सफेद दाग, मुँहासे व मुँहासे के निशान, झाइयाँ, चेहरे पर निशान व गड्ढे, आँखों के चारो ओर काले निशान, स्किन एलर्जी, नाखूनों के रोग, सोरायसिस, बालो का गिरना या गंजापन जैसी समस्याओं और बीमारियों का उपचार बहुत ही अच्छे तरीके के साथ किया सभी मरीजो को पर्याप्त समय दिया गया व उनकी सभी समस्याओं का निदान किया कैम्प के सभी मरीज डॉक्टर पी०के० ठाकुर के चिकित्सकीय अनुभव का लाभ उठाकर बहुत संतुष्ट हुए कैम्प में मरीज परीक्षितगढ़ व आसपास के गाँवो से आये। इस मेडिकल चेकअप कैम्प में डाक्टर इरशाद, आमिर, अय्यूब, विजय जौहरी, डॉक्टर अमित वर्मा, अभिषेक गिरी व प्रिंस भाटी आदि का विशेष सहयोग रहा।

इसे भी पढ़ें डीजे पर गाने बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS