रामराज में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
फोटो परिचय:-आंखों की जांच करते हुए डॉक्टर रिजवान
बहसूमा मेरठ संवादाता
मेरठ पौड़ी हस्तिनापुर मार्ग पर स्थित सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में कल्याण करोति मेरठ एवं जिला दृष्टिहीनता निवारण समिति मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर रिजवान ने 65 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई। जिनमें से 9 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पायें जाने पर अस्पताल के एंबुलेंस द्वारा कैंटोनमेंट जनरल अस्पताल मेरठ ले जाया गया। रात्रि में उनकी आंखों के ऑपरेशन के उपरांत अगले दिन सुबह रामराज वापस लाकर छोड़ दिया जाएगा। डॉक्टर संजय द्वारा 16 लोगों चश्मे के नंबर दिये गये। बाकी सभी को निःशुल्क दवाइयां दी गई। इस मौके पर अनुराग दुबलिश, डॉक्टर रिजवान, समाजसेवी केपी सिंह धीमान, डॉक्टर श्रीपाल कोहली, कुशाग्र धीमान, डॉक्टर संदीप रस्तोगी, अजय अग्रवाल, पंडित विजय प्रकाश बसरियाल, नीता देवी, विजय कुमार, सुरेंद्र धीमान आदि का सहयोग रहा।
इसे भी पढ़ें नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन