Home » खेल » कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में हुआ स्काउट गाइड कैंप का समापन कार्यक्रम

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में हुआ स्काउट गाइड कैंप का समापन कार्यक्रम

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में हुआ स्काउट गाइड कैंप का समापन कार्यक्रम। 

संवादाता प्रिंस रस्तोगी 

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन विजय राज काकरान प्रिंसिपल डॉ सुशीला सिंह वाइस प्रिंसिपल राजेश चौधरी निदेशक मनोज कुमार सैनी व बीएड विभाग अध्यक्ष वाईपी सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। समापन कार्यक्रम में बीएड के सभी छात्र-छात्राओं को अनेक प्रकार की टोलियो में विभाजित किया गया। कार्यक्रम में 10 टोलियां बनाई गई। सभी टोलियो ने अनेक प्रकार के राज्यों के कैंप लगाकर वहां के रहन-सहन, संस्कृति आदि को प्रस्तुत किया। सभी टोलियो ने अपने-अपने राज्यों के अनुसार विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी बनाएं। जिनका संस्थान के सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने जमकर लुफ्त उठाया। समापन कार्यक्रम में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्काउट गाइड कैंप में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन विजय राज काकरान ने कहा कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स एक युवा संगठन है जिसका उद्देश्य युवा व्यक्तियों में चरित्र, शारीरिक फिटनेस और सेवा की भावना विकसित करना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित करना है। स्काउट गाइड कैंप के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना उत्पन्न होती है। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें सात दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS