गद्दोपुर में शाम 6:30 बजे युवक को मारी गई गोली
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जनपद के फाफामऊ थाना अंतर्गत गद्दोपुर में पुरानी रंजिश को लेकर सुरेंद्र साहू के किराने की दुकान के सामने दो पक्षों में वाद विवाद होने लगा इतने में नशे में धुत विनय सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी गद्दोपुर ने शराब के नशे में राहुल साहू को पिस्तौल से मारी गोली हालांकि की गोली राहुल साहू के हाथ में लगी राहुल साहू को आनन फानन में सी एच सी सोरांव ले जाया गया जहां डाक्टरों द्वारा उनका इलाज चल रहा है उनके परिजन हॉस्पिटल में मौजूद थाना प्रभारी को सूचना दी गई थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ अपराधी विनय सिंह की तलाश कर रहे हैं हालांकि अभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
आपको बताते चलें पुरानी रंजिश के चलते आज सुरेंद्र साहू की किराने की दुकान पर राहुल साहू और विनय सिंह दोनों लोग उपस्थित थे विनय सिंह शराब की नशे में थे दोनों लोगों में वाद विवाद बढ़ता गया इतने में विनय सिंह नामक अपराधी ने अपने घर से पिस्टल लेकर आया और राहुल साहू को गोली मार दी पीड़ित अपने बचाव के लिए विनय सिंह से भिड़ गया इतने में विनय सिंह मौका पाकर फरार हो गया अपराधी की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।
इसे भी पढ़ें कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में हुआ स्काउट गाइड कैंप का समापन कार्यक्रम