Home » खेल » हर्ष व ऋतुराज की आतिशी पारी से मेरठ की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

हर्ष व ऋतुराज की आतिशी पारी से मेरठ की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

आल इंडिया रिजवी कप क्रिकेट प्रतियोगिता में मेरठ की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में मेरठ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने रिजवी कप के लिए आयोजित 15वीं आबिश एवं शाकिब रिजवी स्मारक ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई हैं, जहाँ उसका मुकाबला मंगलवार को मेजबान डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन कौशाम्बी से होगा। विजेता टीम के हर्ष त्यागी (89 रन, 77 गेंद, नौ चौके व पांच छक्के) व ऋतुराज शर्मा (75 रन, 53 गेंद, चार चौके व छह छक्के) की अतिशी पारियों से टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सोमवार को करारी स्थित रिजवी कॉलेज मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की टीम 39.2 ओवर में 196 रन (कार्तिक गोयल 47, प्रियांश चौधरी 44, निशांत ठाकुर 24, काव्य 21 रन, विकास सिंह 7.2 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट, सत्यम सांगू छह ओवर में 41 रन देकर दो विकेट, कार्तिक सिंह आठ ओवर में 53 रन देकर दो विकेट, विजय कुमार व शुभम मिश्रा एक-एक विकेट) पर सीमित हो गई। जवाब में मेरठ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने 23.4 ओवर में अपने दो विकेट गवांकर 200 रन (हर्ष त्यागी 89 नाबाद, ऋतुराज शर्मा 75 एवं समीर चौधरी नाबाद 19 रन) बना लिए। गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गेंदबाजी करते हुए सक्षम राय ने एक ओवर में छह रन खर्च करके एक सफलता हासिल किए जबकि सचिन यादव ने चार ओवर की गेंदबाजी कर 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मैच के बाद डॉ एएच रिजवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश सक्सेना ने हर्ष त्यागी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में आसिफ रजा व विभोर दुबे ने अंपायरिंग की जबकि अनूप कुमार शर्मा ऑफिसियल स्कोरर एवं प्रितेश सोनकर ऑनलाइन व मीडिया स्कोरर की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन कौशाम्बी व मेरठ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के बीच पहला सेमीफाइनल मैच प्रातः साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें पुरानी रंजिश में युवक को मारी गई गोली पिस्तौल से चली गोली

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS