Home » खेल » राष्ट्र के चौथे स्तंभ पर हमला, अपराधियों के संरक्षण में सामने उतरी खाकी

राष्ट्र के चौथे स्तंभ पर हमला, अपराधियों के संरक्षण में सामने उतरी खाकी

रायबरेली-पुलिसिया संरक्षण में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं जिसके चलते अपराध के ग्राफ में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैयही नहीं राष्ट्र के चौथे स्तंभ यानी पत्रकारों के अस्तित्व को भी कुचलने में खाकी पीछे नहीं है।

खबर हवा हवाई नही है बल्कि जमीन से जुड़ी हुई हैबीते दिनों ऊंचाहार के पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस भी पुलिस बैकफुट पर आकर अपराधियों को संरक्षण दे रही है पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी ही पीड़ित पत्रकार को सुलह होने की सलाह दे रहे हैं जिसके एवज में पत्रकार की हुई क्षति की भरपाई करवाने का भी आश्वासन दे रहे हैं।पत्रकार के ऊपर हुए जानलेवा हमले की घटना बीती 10जून को हुई थी।

सागर त्रिपाठी एक समाचार संस्थान के स्थानीय पत्रकार हैं ।उक्त दिनांक को सागर त्रिपाठी समाचार संकलन करके अपने मूल निवास दौलतपुर जा रहे थे तभी गांव के मोड़ पर ही उनकी कार पर तड़ा तड़ लाठी डंडे बरसने लगे साथ ही पत्रकार पर अवैध असलहे से फायरिंग की गई गनीमत रही कि पत्रकार ने ग्रामीणों की मदद से अपनी जान बचाईमामले में मीडिया के हस्तक्षेप के बाद दो नामजद लोगों सहित 2 अज्ञात खनन माफियाओं के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307 सहित संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत हुआ ।घटना के लगभग 19 दिनों बाद मामले में एक नामजद आरोपी की गिरफ्तारी हुई और फिर क्या हुआ इसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे ।

ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी ने पीड़ित पत्रकार को फोन करके आरोपी से घटना में हुई क्षति की भरपाई करवाने की बात कही और ये भी कहा कि मामला यहीं खत्म कर दो ।मामले की सूचना पर पत्रकार संगठन इकट्ठा हुआ और स्थानीय कोतवाल से मामले में वार्ता की जिसपर कोतवाल ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि आईपीसी की धारा 307 में अभियुक्तों को मैं किसी भी सूरत में जेल नही भेज सकता क्योंकि मेरे ऊपर अधिकारियों का प्रेशर है, अब कोतवाल की इस बात से स्पष्ट होता है कि ऊंचाहार पुलिस प्रेशर में ही पुलिसिंग करती हैअब ऐसे में आमजन कैसे सुरक्षित होगाअगर पुराने मामलों की बात करें तो तमाम सारे मामले ऐसे है।

जिनमें ऊंचाहार पुलिस के जिम्मेदारों ने अपराधियों को संरक्षण देने की दिशा में काम किया है ।पुलिस ने जघन्य अपराधों में तहरीर बदलवा कर तमाम सारे मामले अर्श से फर्श पर गिराए हैं।फिलहाल राष्ट्र के चौथे स्तंभ पर हुए हमले के मामले में पुलिसिया कृत्य को लेकर मीडिया सहित आम जनमानस में रोष है।

रिपोर्टर-नीरज मिश्रा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News