ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में इंटरमीडिएट की इतिहास की परीक्षा में 140 छात्र-छात्राओं में से 13 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे नारायण शरण ने अपनी टीम एवं प्रधानाचार्य डॉ0 मेघराज सिंह , स्टेटिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शैलत बाह्य केंद्र व्यवस्थापक आशा भारती के साथ केंद्र का निरीक्षण किया परीक्षा सुचिता पूर्ण सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संचालित पाई गई आज की परीक्षा में परीक्षा प्रभारी सचिन कुमार , सचल दल प्रभारी निशिकांत शर्मा एवं अंजू सिंह तथा सहायक प्रभारी सत्येंद्र बहादुर सिंह की निगरानी में शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित कराई गई
डॉ0 मेघराज सिंह
संवाददाता मेरठ मवाना
Post Views: 107