होली और रमजान को लेकर, चौकी में हुई पीस कमेटी की बैठक
- उपद्रियों के लिए पुलिस रहेगी अलर्ट
संवाददाता मोहम्मद बेलाल
लालगोपालगंज प्रयागराज: स्थानीय चौकी परिसर में होली और रमजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सी ओ सोरांव जंग बहादुर यादव व एस डी एम हीरा लाल ने होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने का निर्देश दिया।
नगर पंचायत के पोलिस चौकी पर आगामी होली और रमजान त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने रंगों का पर्व होली त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। साथ ही रमजान पर आपसी सौहार्द बनाए रखने का निर्देश दिए। साथ ही चेताया कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। होली और जुमां की नमाज एक ही दिन शुक्रवार को पड़ने के कारण पुलिस ने थाने में बैठक का आयोजन कर लोगों से उत्पन्न होने वाले समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कहा कि होली त्यौहार को प्रेम और सौहार्द के साथ आपस में मिलजुल कर मनाएं, कहीं भी कोई असुविधा होने पर पुलिस की मदद लें। थाना पर पहुंचे सभी सम्मानित जनों से आपसी प्रेम सौहार्द के साथ त्यौहार को संपन्न कराने में अपना योगदान करने की अपील की। इस दौरान चेयरमैन पति मुख्तार अहमद,चोकी इंचार्ज विपिन पाल, राजन पाल, आलोक यादव, आकाश सिपाही, बरकत अली, पूर्व चेयरमैन प्रदीप केसरवानी, कृष्ण कुमार, संजय तिवारी, मोहम्मद दानिश, रमेश गुप्ता, मुनीम जी, नफ़ीश सभासद, आमिर अंसारी, रिजवान मोबाइल, राजा बाबू सभासद, फिरोज अख्तर सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें फलावादा थाने के गॉव.महलका में अवैध कटान