Home » ताजा खबरें » राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा, राजस्व वसूली में प्रगति लाने के लिए अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में कर- करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान वाणिज्यकर विभाग, खनन, मण्डी, वि़द्युत, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन एवं परिवहन में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रवर्तन कार्यो में और अधिक तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के राजस्व वसूली के टारगेट से इस वर्ष की राजस्व वसूली में और तेजी लाते हुए प्रगति लाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को आई0जी0 आर0एस0 के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत सुनिश्चित किया जाय, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय।इस अवसर पर उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें समीक्षा बैठक में डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 रामवन गमन मार्ग की समीक्षा की

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

निशाने पर संदेशवाहक

निशाने पर संदेशवाहक आलेख : बादल सरोज चर्चा में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को निशाना बनाकर किये जा रहे हमले