Home » सूचना » अमेठी में आबकारी दुकान का लाइसेंस लेने के लिए महिलाओं ने आवेदन किया

अमेठी में आबकारी दुकान का लाइसेंस लेने के लिए महिलाओं ने आवेदन किया

यूपी के इस जिले में शराब का लाइसेंस पाने के लिए 21 साल की बहू से लेकर 85 साल की दादी ने भी किया आवेदन

उत्तर प्रदेश अमेठी में जहां एक तरफ शराब बिक्री का अक्सर महिलाएं विरोध करती हैं, लेकिन अमेठी में आबकारी दुकान का लाइसेंस लेने के लिए महिलाओं ने आवेदन किया। आवेदन करने वाली महिलाओं में 21 साल की बहू से लेकर 85 साल की दादी हैं ।आबकारी विभाग के मुताबिक आवेदन करने वालों में 40 फीसदी महिलाएं है।बता दें कि योगी सरकार की नई आबकारी नीति की मदद से रोजगार की तलाश में जुटी महिला अब शराब का लाइसेंस लेने की जुगत में हैं।शराब पीने और बिक्री का विरोध करने वाली महिलाओं ने आवेदन कर लोगों की मानसिकता को बदल दिया है।

आबकारी विभाग की तरफ से एक मॉडल शॉप समेत 85 कंपोजिट, 142 देशी शराब और सात भांग की दुकान के लिए आवेदन मांगा गया था. आवेदन में भारी भरकम फीस भी वापस नहीं होने के बावूजद विभाग के पास 1307 लोगों ने 2907 आवेदन किया।आवेदन करने वाले में वैसे तो पुरूष और महिला का कोई वर्ग निर्धारित नहीं किया था।आवेदनों की जांच में आबकारी अधिकारी और कर्मचारी उस समय चौंक गए जब भारी संख्या में महिलाओं के आवेदन करने की जानकारी हुई।

इसे भी पढ़ें बॉयफ्रेंड की चाहत में पत्नी ही बनी क़ातिल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS