प्रतापगढ़ पट्टी तहसील एसडीएम कोर्ट में एसडीएम की मौजूदगी में गूंजीं गोलियों की तड़तड़ाहट
उत्तर प्रदेश जिला प्रतापगढ़ की पट्टी तहसील में अपराध और दबंगई इस कदर हावी हो गई है कि अब प्रशासनिक दफ्तर भी सुरक्षित नहीं रह गए। तहसील परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एसडीएम के चैंबर में गोली चलने की सनसनीखेज घटना सामने आई। इस दुस्साहसिक वारदात से न केवल तहसील कर्मी बल्कि पूरा प्रशासन सकते में आ गया।
सूत्रों के मुताबिक, पट्टी तहसील में किसी विवादित मामले को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी चल रही थी इसी बीच एक पक्ष ने दबंगई दिखाते हुए एसडीएम चैंबर में ही फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई और दफ्तर में मौजूद लोग दहशत में आ गए घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
प्रशासन पर उठे सवाल तहसील परिसर जैसे संवेदनशील जगह पर गोली चलने की घटना से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था की बदहाली को उजागर करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अपराधियों के मन में अब कानून का कोई भय नहीं रह गया है।अधिवक्ताओं में आक्रोश अधिवक्ता का रूप धारणकर तहसील परिसर में घूम रहे अपराधी।
आम जनता का कहना है कि पट्टी तहसील परिसर में फर्जी अधिवक्ताओं के रूप में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। लोगों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पट्टी तहसील में हुई यह घटना प्रशासनिक सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। जब एसडीएम कार्यालय में ही कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाया जा सकता है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है, यह सोचने वाली बात है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन अपराधियों पर कब तक नकेल कसता है या फिर यह मामला भी अन्य घटनाओं की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें मंझनपुर मुख्यालय में पुलिस फोर्स के साथ एसपी ने किया पैदल गस्त