Home » सूचना » होली का त्योहार आपसी रंजिशों को समाप्त कर सामाजिक एकता को बढ़ावा देता है – डॉ० सुमन साहू (दीदीजी)

होली का त्योहार आपसी रंजिशों को समाप्त कर सामाजिक एकता को बढ़ावा देता है – डॉ० सुमन साहू (दीदीजी)

होली का त्योहार आपसी रंजिशों को समाप्त कर सामाजिक एकता को बढ़ावा देता है – डॉ० सुमन साहू ( दीदीजी )

रिपोर्ट – पत्रकार विवेक कुमार मिश्र

कुंडा / प्रतापगढ़ : कुछ ही दिनों के बाद होली का पर्व आने वाला है और होली का पर्व पूरे भारत में बड़े ही हर्ष उल्लास और गाजे- बाजे के साथ यह पर्व मनाया जायेगा इसी पर्व को लेकर कुंडा की बहुचर्चित भाजपा नेत्री समाजसेविका डॉ० सुमन साहू (दीदी जी ) ने एक पत्रकार को बताया कि होली का पर्व बड़ा ही महत्वपूर्ण पर्व है क्यों कि इस पर्व का इंजतार सभी लोगो को बड़े ही बेसब्री से रहता है क्यों कि होली का पर्व एक ऐसा पर्व है जो होली के दिन एक दूसरे को तिलक करते हुए अबीर – गुलाल लगाकर सभी लोग आपसी रंजिश और मनभेदो को भुलाकर एक दूसरे को अपने घर पर मीठी गोझिया का निमंत्रण देकर होली का पर्व मनाते है यह पर्व समाजिक एकता और एकजुटता को बढ़ावा देता है और पर्व के दिन लोग ठंडाई का सेवन करते है इस पर्व पर महिला हो चाहे बच्चे हो तथा बुजुर्गों के साथ नवयुवक लोग भी इस दिन डीजे के धुन पर खूब थिरकते है वही डॉ० सुमन साहू ( दीदी जी ) ने आगामी आने होली के पर्व पर सभी प्रदेश वासियों और कुंडा विधानसभा क्षेत्र के लोगो को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी इस मौके पर सुमन हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ० अरुणेश साहू , डॉ० अंशुल साहू,व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिसेनगंज शिव जी साहू, विपिन साहू, साधना साहू, एंजेल साहू, सुमित गुप्ता आदि कई लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें पुलिसवालों पर पुलिस की सख्ती बिना हेलमेट पहुंचे 9 कर्मियों पर ₹20,000 का चालान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों के घरों में छाया अंधेरा

ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों के घरों में छाया अंधेरा संवाददाता/ उमेश चंद्र साहू उत्तर प्रदेश /प्रयागराज उत्तर प्रदेश प्रयागराज