महिला ने धोखाधडी का आरोप लगाते हुए दर्ज कराया मुकदमा
पुलिस ने महिला की लिखित तहरीर पाकर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद के खागा थाना क्षेत्र के तिलकापुर गांव निवासिनी निर्मला देवी पत्नी शिव सिंह ने खागा पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि दूर का रिश्तेदार रामचंद्र यादव निवासी नए पुरवा मीरपुर खागा ने सन 2012 में किम इन फर्स्टक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड के नाम पर ₹500 प्रति माह जमा करवा रहा था 23 जून 2017 को समय पूरा होने पर बांड लेकर 42000 की मैच्योरिटी कराया मैच्योरिटी करने के बाद रामचंद्र यादव ने पैसे को ले लिया और कहा कि जब आपको आवश्यकता होगी मुझसे आप पैसा ले लेना मैं जब अपनी बिटिया की शादी में पैसे की मांग किया तो रामचंद्र पैसे देने से इनकार कर दिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने में आमदा हो गया पुलिस ने महिला की लिखित तहरीर पाकर आरोपी रामचंद्र यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उपयुक्त लिखित तहरीर के आधार पर महिला का आरोप ऐसा लग रहा है कि गलत तरीके से लगाया जा रहा है क्योंकि जब 23 जून 2017 में महिला के जमा किए हुए धनराशि का समय पूरा हुआ और मैच्योरिटी हुई तो महिला के खाते में पैसा गया होगा महिला ने अपने सहमति के अनुसार आरोपी को पैसा दिया होगा और 8 साल के बाद पैसा न देने का, गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा रही है 8 साल का समय बीतने के बाद महिला और आरोपी के बीच मिठास की जगह खटास तो नहीं हुआ जिससे महिला ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया हो।