Home » राजनीति » प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत में 150943 वादों का किया गया निस्तारण

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत में 150943 वादों का किया गया निस्तारण

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत में 150943 वादों का किया गया निस्तारण

 

न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के सहयोग से निर्धारित लक्ष्य से अधिक वादों का हुआ निस्तारण

 

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत में 150943 वादों का किया गया निस्तारण न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के सहयोग से निर्धारित लक्ष्य से अधिक वादों का हुआ निस्तारण हुआ दिनांक 08 मार्च 2025 प्रतापगढ़। जनपद न्यायालय परिसर प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उदघाटन माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ अब्दुल शाहिद जी द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आपसी सुलह समझौते से मुकदमों का निस्तारण लोक अदालत में करें, जिससे अधिक से अधिक वादकारियों को लाभ मिल सके। कार्यक्रम का संयोजन/संचालन अपर जिला जज/सचिव जिला

विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पंवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ अधिवक्तागण मध्यस्थगण, पैनल अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेन्स काउन्सेल एवं पी0 एल0 वी0 गण उपस्थित रहे।

 

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक अधिकारी गण एवं अधिवक्ताओं के सहयोग से कुल निर्धारित लक्ष्य से अधिक 150943 वादों का निस्तारण किया गया जिनमें 5311 फौजदारी वाद, 04 एन0आई0 एक्ट, 02 विद्युत वाद, 18 मोटर दुर्घटना वाद, 08 वैवाहिक वाद, 55 सिविल वाद, 1000 बैंक ऋण, 11 बी0एस0एन0 एल0 वाद, 05 उपभोक्ता फोरम कलेक्ट्र्रेट प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 126412 मामले, विद्युत विभाग द्वारा 1725 वाद एवं यातायात कार्यालय द्वारा 15366 वादों एवं 1026 वैवाहिक वादों का निस्तारण प्री0लिटिगेशन स्तर पर किया गया। लोक अदालत प्रकरणों के अन्तर्गत फौजदारी वादों में 649441 रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति वादों में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के अधिकारी।

 

दिवाकर चतुर्वेदी द्वारा कुल 18 मामलो में विपक्षी बीमा कम्पनियों से पीड़ित याचीगण को रूपये 10892000 का प्रतिकर दिलाया गया, उत्तराधिकार वादों में 4210227 रूपये का उत्तराधिकार प्रमाणपत्र जारी किया गया। बैंको के बकाया ऋण के 1000 मामलों में बैंक एवं बकायेदारो के मध्य 76173000 रूपये एवं बी0एस0एन0एल0 वादों में कुल रूपया 26940 का समझौता हुआ।

 

समझौता हुआ परिवार न्यायालय द्वारा 08 वैवाहिक मामलों का निस्तारण कराया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्ण आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयं सेवकों पैनल अधिवक्तागण, मध्यस्थगण एल0ए0डी0सी0एस0 कर्मचारीगण व बैंक अधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News