चरण सीमा पर चल रहा है अवैध कटान
अवैफलावादा। संबंधित थाना क्षेत्र के गाँव महलका में अवैध कटान चरम सीमा पर वैध या अवैध बूचड़खाने सभी जगह नियम कायदे ताक पर किसी भी सूरत में प्रतिबंधित पशुओं के पथ करने और इसके मांस बेचने का लाइसेंस नहीं दिया जा सकता।
फलावदा – योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से, छोटा मवाना,
परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर, मवाना, सरधना, लावड, फलावदा समेत कई जगहों पर सूचड़खाने बंद किए गए रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि गैर कानूनी बूचड़खाने बंद किए जाएं। बूचड़खानों को लेकर भले ही सरकार की करवाई वैध और अवैध पर आधारित हो मगर हालात सब जगह एक जैसे हैं महलका में तो मीट शॉप है घर में ही नूचड़खाने बनाकर मीट बेचा जरा है महलका निवासी दो गारो में मीट खोल कर बकरा है जिसे लेने वाले लोग मेरठ, मवना मुजफरनगर और देवबन्द थक से आते है. यहां नियम कायदों को ताक पर रखकर पशुओं को काटा जा रहा है इतना ही नहीं पहचान के बावजूद भी अवैध मीट शॉप पर करवाई ही नहीं की जा रही। मास की बिकी को लेकर क्षेत्र में नियम कायदे ताक पर है अधिक मीट शॉप ही बिना लाइसेंस के चल रही है बात तो यह है कि शॉप पर पशु काटने की मना है मगर यहां सब कुछ होता है मीट को रखना और उसके विकी को लेकर जो नियम है उनका पालन भी नहीं हो रहा है देश में कहीं भी पशु-वध स्लॉटर हाउस में ही संभव है बूचड़खाना उस जगह को माना जाता है जहां प्रतिदिन जानवर काटे जाते हैं क्षेत्र में घर पर ही सरेआम जानवरों को काटकर लटका दिया जाता है इसके कारण गंदगी भी फैल रही है और सरकार कुछ नहीं कर रही है। क्षेत्र में बूचड़खाने हो या मीट शॉप सभी जगह पर कानून का धन रहा है शासन प्रशासन कोई कुछ भी नहीं
कर रहा है और सरकार कुछ नहीं कर रही है इस दिशा में प्रभावी करवाई होनी पूह इस्पेक्टर जगवीर चौधरी का काना है यह अन जांच में मिला तो उचित कार्रवाई की जाएगीध कटान चल रहा है जोरोस पुलिस कर्मी मम
संवाददाता मेरठ मवाना रिपोर्टर प्रिंस रस्तगी