ऑल इंडिया रिजवी कप क्रिकेट प्रतियोगिता में हरियाणा सेमीफाइनल में पहुंचा
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने रिजवी कप के लिए आयोजित 15वीं आबिश एवं शाकिब रिजवी स्मारक ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे क्वाटर फाइनल मैच में अलीगढ स्पोर्ट्स एसोसिएशन को एक तरफा मुकाबले में 167 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई हैं। विजेता टीम के विनय कुमार के धमकेदार नाबाद शतक ( 102 रन, 90 गेंद छह चौके व पांच छक्के ) एवं मयंक शांडालीय की अचूक गेंदबाजी ( सात ओवर में 21 रन देकर पांच विकेट ) झटके।
सोमवार को करारी स्तिथ रिजवी कॉलेज मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने 38 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए जिसमें ( विनय कुमार नाबाद 102, पार्थ नागिल 58, सामंत झाकर 44 व अश्वनी चिल्लर 29 रनों का योगदान दिया, अलीगढ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुमित यादव ने सबसे ज्यादा 78 रन खर्च करके चार विकेट हासिल किए, सचिन यादव व विभाशु कुमार को दो -दो सफलता मिली। जवाब में अलीगढ स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम ठोस शुरुआत करने के बावजूद पूरी टीम मात्र 25.4 ओवर में 164 रन पर बिखर गई। जिसमें माधव वासिष्ठ के 66 और तनिष्क मित्तल के 56 रन के आलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अकड़ा पार नहीं कर सके, हरियाणा की ओर से गेंदबाजी करते हुए मयंक शांडालीय ने 21 रन देकर पांच विकेट, साहिल ढुल 28 रन खर्च करके तीन और कबीर बिश्नोई व रौनक डबास को एक -एक सफलता मिली।
मैच के बाद उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर रियासत अली ने मयंक शांडालीय को मैन ऑफ डी मैच का पुरुस्कार दिया। मैच में आसिफ रजा व विभोर दुबे ने अंपायरिंग और अनूप कुमार शर्मा व प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की प्रतियोगिता में मंगलवार को चौथा व अंतिम क्वाटर फाइनल मैच क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ व फरीदाबाद के बीच प्रातः साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजनान्तर्गत ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया प्रारम्भ