Home » कृषि » इंद्रदेव मेहरबान किसानों के चेहरे पर खिली मुस्कान

इंद्रदेव मेहरबान किसानों के चेहरे पर खिली मुस्कान

UP NEWS: प्रयागराज जिले के अंतर्गत 2 दिनों से लगातार बारिश होने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान सी छा गई है और किसान बेचारे काफी दिन से बारिश का इंतजार कर रहे थे अब इंद्रदेव उन किसानों के इंतजार को पूरा कर दिए जैसा कि अब किसानों को धान लगाने का समय आ गया है। 

अब किसान को पानी की अधिक आवश्यकता है अब किसान बेचारे अपने खेत की जुताई भली-भांति कर लेंगे और जल्द से जल्द धान को भी लगाना प्रारंभ कर देंगे इसलिए इस समय किसान को पानी की बहुत ही आवश्यकता थी और इंद्र देव ने उनकी आवश्यकता को पूरा कर दिया है। 

किसान बेचारे काफी दिन से बारिश होने का इंतजार कर रहे थे इंद्रदेव ने उनके इंतजार को पूरा कर दिया है इस समय अब किसान जितने भी हैं अपने खेत के मेड को बांधना प्रारंभ कर दिए हैं और अपने खेत की जुताई करा करके जल्द से जल्द धान लगाना भी प्रारंभ कर देंगे। और काफी दिनों से वर्षा न होने के कारण जल का स्तर भी काफी नीचे चला गया है इसलिए वर्षा होना बहुत ही आवश्यक था और इसी तरह वर्षा होगी तो जल का स्तर ऊपर आ जाएगा जोकि हमारे पृथ्वी के लिए काफी आवश्यक है। 

पृथ्वी पर रहने वाले सभी मनुष्य और पशु पक्षी और पेड़ पौधे और जलीय जीव जंतु के लिए भी बहुत आवश्यक है। 

किसानों का कहना है कि कर रहे थे जिसका इंतजार वह घड़ी आ गई और यह 2 दिनों की वर्षा किसानों के चेहरे पर खुशियों की बहार लेकर के आई है।

संवाददाता – अनिल कुमार पटेल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News