परीक्षितगढ़ नगर के भावना मंडप में संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गय
परीक्षितगढ़ के भावना मंडप में संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा एवं अध्यक्षता मेरठ बार एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय शर्मा ने की इस अवसर पर जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर उमेश सिंह ने कहा की कस्बा परीक्षितगढ़ के व्यापारियों की जीएसटी के बारे में जो भी समस्याएं हैं उनको जल्द ही जीएसटी विभाग कस्बा परीक्षितगढ़ में संयुक्त व्यापार मंडल के तत्वाधान में कैंप लगाकर दूर करेगा तथा उन्होंने जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा ने कहा कि सभी व्यापारियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव व्यापारियों के हित में काम करती है और पूर्ण रूप से व्यापारियों के साथ खड़ी है कस्बे की जो भी समस्याएं हैं संयुक्त व्यापार मंडल के माध्यम से आप मुझको लिखकर दे में कोशिश करूंगा कि उन्हें हल कर पाऊ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बार एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा की कस्बे के व्यापारियों की जो भी कानूनी समस्या है वह व्यापार मंडल के माध्यम से आप मुझको दे व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कराया जाएगा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा तथा बार एसोसिएशन सदा परीक्षितगढ़ व्यापारियों के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी इस अवसर पर परीक्षितगढ़ थाना अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने सभी व्यापारियों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा की कोई भी समस्या होने पर आप तुरंत पुलिस को सूचना दें पुलिस व्यापारियों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगी कार्यक्रम का संचालन संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र गर्ग ने किया उन्होंने सभी अतिथियों का व्यापार मंडल की तरफ से धन्यवाद किया इस अवसर पर हजारों व्यापारियों की उपस्थिति रही तथा कार्यक्रम में सभी अतिथियों और उपस्थित व्यापारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और फूल बरसा कर होली खेली और सभी को एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं कार्यक्रम को परीक्षितगढ़ के पूर्व अध्यक्ष अमित मोहन टीपू ब्लाक प्रमुख केपी सिंह मेरठ गन्ना समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह इंद्रपुरा ने भी संबोधित किया इस अवसर पर मौजूद रहे महामंत्री शुभम वशिष्ठ कोषाध्यक्ष संजय वर्मा अरविंद रस्तोगी गुड्डू प्रजापति विनय चौधरी कृष्ण चौधरी सुधीर प्रजापति विपिन त्यागी यतिन गर्ग विशाल गोयल अजय गोयल राकेश गर्ग रामेश्वर गर्ग परवेज मुन्नार गजेंद्र गुर्जर गजेंद्र त्यागी डॉ शमसुद्दीन, डॉ राकेश, राहुल सोनी सुमित वर्मा राजीव त्यागी देवेंद्र गोयल दीपू गर्ग मोनू भारतभूषण गणमान्य लोग मौजूद रहे आदि
संवाददाता मेरठ परीक्षितगढ़