संयुक्त गुर्जर परिसंघ मेरठ आगामी 22 मार्च को अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के अवसर पर सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर जनजागृति सम्मेलन आयोजित करेगा,।
आज ओरा रेस्टोरेंट लालकुर्ती में प्रेस होली मिलन कार्यक्रम एवं 22 मार्च,अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम के संबंध में एक संक्षिप्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन संयुक्त गुर्जर परिसंघ मेरठ द्वारा किया गया,
जिसमे 22 मार्च को मेरठ यूनिवर्सिटी के सुभाष प्रेक्षाग्रह में होने वाले गुर्जर जन जागृतिसम्मेलन के मुख्य आयोजक भोपाल सिंह गुर्जर,पाँचली ने कहा, हमारे गुर्जर समाज की विचारधारा धार्मिक न्याय प्रिय और सदैव राष्ट्र हित में रही है हमारे समाज की किसी का शोषण और उत्पीड़न करने की परंपरा और नीति कभी नहीं रही हमारा समाज हमेशा सभी बिरादरियों के साथ भाईचारे की भावनाओं को प्राथमिकता देता है, देश में मुगल और अंग्रेजी पराधीनता के शासनकाल में भी उनके अन्य और उत्पीड़न के विरुद्ध हमारे महापुरूषों ने अपने पराक्रम से राष्ट्रीय इसमें संघर्ष करते हुए अपने जान माल का त्याग और बलिदान देकर देश में एक उत्कृष्ट उदाहरण दिया है,आज हम अपने सामाजिक और राजनीतिक हित के मुद्दों को लेकर जागरूक नहीं है उन्होंने मेरठ के सभी गांव के जिम्मेदार लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की,
कार्यक्रम संयोजक इंजी. जगदीश पुट्ठा ने बताया, वर्तमान में गुर्जर समाज में सत्ता के अवसरों में समानता तथा सामाजिक तथा राजनीतिक जागृति की कमी है समाज दिखावे और फिजूल खर्ची से आर्थिक रूप से भी काफी पीछे जा रहा हैं इन सभी मुद्दों पर इस कार्यक्रम में जागरूकता के लिए गहन रूप से चिंतन और विचार विमर्श किया जाएगा,
कार्यक्रम आयोजन कमेटी के संयोजक संजीव प्रधान ने बताया, इस कार्यक्रम में गुर्जर समाज के सभी नेशनल और स्टेट स्टार के कुशल खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए भविष्य के लिए उत्साहवर्धन करने हेतु सम्मानित किया जाएगा, उन्होंने कहा समाज के प्रबुद्ध और जिम्मेदार,सक्षम लोगों के अनुभव से कार्यक्रम में शामिल मेरठ के सभी 221,गांव के जिम्मेदार लोगों को सामाजिक ओर राजनीतिक रूप से अपने समाज को मजबूत और संगठित,शिक्षित और जागरूक करने हेतु इस जनजागृति चेतना कार्यक्रम से सही दिशा में गति मिलेगी,
इस कार्यक्रम में आयोजन कमेटी के सदस्य श्री वीरेंद्र गुर्जर,जितेंद्र प्रधान,प्रवीण प्रधान,सुमित प्रधान,डॉ. आदित्य सिंह लिसाड़ी,सचिन पठानपुरा,डा०दीपक शरण मोरल,संजीव फौजी,गिरेंद्र प्रधान गूमि अश्वनीगुर्जर,संजय प्रधान सलारपुर,अहलकार नागर,कुलदीप सिंह,रणवीर सिंह,विपिन बसोया,जयवीर गुर्जर आदि सदस्य गण एवं अन्य समाज के कई जिम्मेदार लोग मौजूद रहे,।
संवाददाता मेरठ फलावदा