Home » लेख » ए0एस0पी0जीकालिज, मवाना में शारीरिक शिक्षा प्रभारी

ए0एस0पी0जीकालिज, मवाना में शारीरिक शिक्षा प्रभारी

ए0एस0पी0जीकालिज, मवाना में शारीरिक शिक्षा प्रभारी दुलीचन्द वार्षिक खेेलकूद के अन्तर्गत बैडमिंटन (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

 

उदघाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो॰ अरूण कुमार, प्रो॰ पूनम रानी व प्रो॰ रक्षा गुप्ता ने खिलाड़ियो के परिचय प्राप्त कर खेल की शुरूआत की। जिसमें पुरूष वर्ग में 10 टीमे व महिला वर्ग में 08 टीमो ने भाग लिया। पुरूष वर्ग का प्रथम सेमिफाइनल अभिनव त्यागी व क्रिश रस्तौगी के मध्य खेला गया। जिसमें अभिनव त्यागी ने 2-1 के अंतर से जीत हासिल की। दूसरा सेमिफाइनल दिवेश रस्तौगी व विशाल कुमार के मध्य खेला गया जिसमें विशाल कुमार 2-0 से विजयी रहा। पुरूष वर्ग का फाईनल मैच अभिनव त्यागी व विशाल कुमार के मध्य खेला गया जिसमें विशाल कुमार 2-1 के अंतर से विजयी रहा व प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया अभिनव त्यागी द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में प्रथम सेमिफाईनल अर्पिता व तनीसा के मध्य खेला गया जिसमें अर्पिता 2-1 के अंतर से विजयी रही। दूसरा सेमिफाईनल तनु व खुशी के मध्य खेला गया जिसमें तनु ने खुशी को 2-0 के अंतर से हराया। महिला वर्ग का फाईनल मैच अर्पिता व तनु के मध्य खेला गया जिसमे अर्पिता 2-1 से विजयी रही व अर्पिता ने प्रथम व तनु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन के पश्चात एथेलेटिक्स के अन्तर्गत पुरूष वर्ग में -लम्बी कूद, ऊँची कूद व गोला फैक की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। लम्बी कूद में हिमांशु ने प्रथम स्थान, निखिल शर्मा ने द्वितीय स्थान व क्रिष रस्तौगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊँची कूद में हिमांशु ने प्रथम स्थान, प्रीत कुमार ने द्वितीय स्थान व क्रिष रस्तौगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फैक स्पर्धा में नमन पंवार ने प्रथम स्थान, सचिन ने द्वितीय स्थान व सचिन चैहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन सहायक प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा डा॰ कुलदीप मलिक व डा॰ नीतू सिंह ने किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रो॰ सचिन कुमार, प्रो॰ शर्मिला दयाल, संजीव कुमार, डा॰ प्रमोद कुमार, राबिन सिंह, डा॰ एम॰एन॰ सिद्दकी, डा॰ मीनू सिंह, डा॰ रेनू, डा॰ जितेन्द्र कुमार, डा॰ कोमल, डा॰ रेखा, अजय सिंह धामी, कु॰ सोनिया, पूजा गुप्ता, सोमे, विष्णु गुप्ता, नवीन कुमार, गंगाशरण, अजीत सिंह, संजू, देवानन्द, निखिल, बबीता आदि का सहयोग रहा।

संवाददाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनटीपीसी में महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरकता कार्यक्रम

एनटीपीसी में महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरकता कार्यक्रम पत्रकार राम भुवाल पाल ऊंचाहार : एनटीपीसी ऊंचाहार