त्यौहार में खलल डालने वालों की नहीं होगी खैर- थानेदार
संवाददाता विवेक कुमार मिश्र
होली त्यौहार के पूर्व सड़क पर पैदल भ्रमण में पुलिस फोर्स के साथ निकले कोखराज कोतवाल चंद्रभूषण मौर्य ने कहा कि होली के त्यौहार को सभी लोग हँसी खुशी हर्षोल्लास के साथ मनाएं उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार में खलल डालने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी पैदल भ्रमण के दौरान उन्होंने आम जनमानस से वार्ता करते हुए गांव में होलिका दहन के स्थान की जानकारी ली और लोगों से कहा कि वह शांति तरीके से होलिका का दहन करें और दूसरे दिन रंग के त्यौहार को हर्ष उल्लास के साथ मनाएं उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति होली के त्यौहार में माहौल खराब करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ होली के त्यौहार मनाए कोखराज कोतवाल ने क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि होली के त्यौहार में किसी प्रकार की अशांति की स्थिति की आशंका होती है तो वह पुलिस के फोन नंबर पर जरूर बताएं भ्रमण के दौरान पुलिस ने बाइक वाहनों के अभिलेख की जांच की ओर गलत पाए जाने पर कई वाहनों का चालान किया संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल कर उन्हें कठोर चेतावनी देते हुए रात में बेवजह सड़क पर भ्रमण ना करने की सलाह दी है इस दौरान चंद्रबली सरोज शकील अहमद अशोक दुबे मोहित सहित समस्त पुलिस स्टाफ पैदल गस्त के दौरान मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें में प्रथम पाली में हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा