Home » ताजा खबरें » आईटीडी कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का हुआ भव्य समापन

आईटीडी कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का हुआ भव्य समापन

आईटीडी कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का हुआ भव्य समापन

संवाददाता विवेक कुमार मिश्र

कुंडा प्रतापगढ़। आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण सुरक्षित तरीके से सफल बनाने के लिए कंपनी एक सेफ्टी की टीम गठित की है जिससे कि श्रमिकों और स्टाफ को सुरक्षा संबंधित किसी प्रकार की कड़ी समस्याओं का सामना न करना पड़े। और सुरक्षा के प्रति लोगों को गाइड कर सके जिससे कि कंपनी से जुड़े सदस्य अपने कार्य को पूर्ण करके सकुशल अपने घर की ओर प्रस्थान कर सकें। इसी संदर्भ में कंपनी द्वारा चार मार्च से दस मार्च तक 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गया और मंगलवार को बाबागंज विकासखंड के आजाद नगर स्थित आईटीडी कार्यालय में सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ किया इस सुरक्षा सप्ताह में प्रतिदिन अलग अलग क्विज प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कांट्रेक्टर्स,इंजीनियर, हेल्पर व अन्य स्टाफ को विजय इंगले प्रोजेक्ट डायरेक्टर,चेतन पाटने प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। वहीं समापन समारोह के दौरान कंपनी के स्टाफ,कॉन्ट्रैक्टर्स और वर्कर्स को विशेष रूप से सम्मानित किया। जिन्होंने पूरे वर्ष सुरक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया और सेफ्टी कल्चर को बढ़ावा दिया पूरे वर्षभर उनके सुरक्षा प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया था और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों स्टाफ, कांट्रेक्टर व वर्कर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालन कर रहे शेफ्टी मैनेजर पंकज उपाध्याय ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सभी को सुरक्षित कार्य प्रणालियों को अपनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम का समापन होने के बाद आए हुए सभी सम्मानित सदस्यों ने जलपान कराके बिदा किया गया। इस मौके पर ठेकेदार मनोज सिंह कनावा,रमेश चौधरी, विकास पांडेय, त्रिभुवन सिंह, सानू मिश्रा, रवि श्रीवास्तव, अंकित यादव।

इसे भी पढ़ें त्यौहार में खलल डालने वालों की नहीं होगी खैर- थानेदार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनटीपीसी में महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरकता कार्यक्रम

एनटीपीसी में महिला संविदा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरकता कार्यक्रम पत्रकार राम भुवाल पाल ऊंचाहार : एनटीपीसी ऊंचाहार