Home » सूचना » लखनऊ: होली को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार का सख्त निर्देश

लखनऊ: होली को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार का सख्त निर्देश

संवेदनशील स्थानों पर अधिकारीयों को खुद भ्रमण करने का डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश लखनऊ होली को लेकर प्रशांत कुमार का सख्त निर्देश संवेदनशील स्थानों पर अधिकारीयों को खुद भ्रमण करने का दिये निर्देश त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की नई परम्परा शुरू करने की अनुमति न दी जाए होलिका दहन के समस्त स्थानों का भ्रमण एवं आयोजकों से गोष्ठी की जाए सभी धर्म के धर्मगुरूओं, शान्ति समितियों तथा अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ पुलिस अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट द्वारा गोष्ठी की जाए मिश्रित आबादी के क्षेत्रों, जुलूस के मार्गों एवं कम्युनल हॉटस्पॉट पर पर्याप्त जनशक्ति की तैनाती, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा से चेकिंग की जाए होली तथा रमजान के कार्यक्रम जहाँ एक स्थान व एक समय पर हो वहाँ आयोजकों से वार्ता कर पूर्व से योजना बनाकर समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जाए 24X7 सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर निगरानी रखी जाए, आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जाए।

पोस्टर पार्टी एवं मार्निंग चेकिंग टीम का गठनकर उनको नियमित रूप से निकाला जाए भीड़-भाड़ के स्थल एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर नियमित रूप से बीडीएस टीम, स्निफर डॉग्स द्वारा चेकिंग कराई जाए पूर्व की घटनाओं के आधार पर हॉटस्पॉट चिन्हित कर समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जाए संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर जोन/सेक्टर स्कीम में पुलिस व्यवस्थापन किया जाए दंगा नियंत्रण योजना का पूर्वाभ्यास एवं दंगा निरोधक उपकरणों की गुणवत्ता, उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए।

इसे भी पढ़ें अपर पुलिस अधीक्षक ने होली के त्यौहार को देखते हुए आम जनमानस से सुझाव देते हुए की अपील

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS