थाना प्रभारी द्वारा जिस महिला का सिर फटा है उसको सुबह 10:00 बजे से बुलाकर मेडिकल के लिए बैठाला गया मेडिकल ना कराकर घर वापस भेजा गया
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत चौकी डांडी चौकी गांव बुनौना फकीर कापूरा में 11 मार्च 2025 समय लगभग सुबह 11 बजे जमीनी विवाद में दोनों पक्ष आमने सामने हो गए जिसमें रामसजीवन पटेल पुत्र रामेश्वर पटेल निवासी ग्राम बुनौना फकीर कापूरा ने लगभग 10 बाहरी गुंडों को बुलाकर अजय पटेल पुत्र राजेंद्र पटेल के घर में घुसकर उनके पिता, बहन, पत्नी को बुरी तरह से लाठी डंडा से पिटाई कर दिये जिससे अजय की बहन परमशीला के सिर में गंभीर चोटे आई जिससे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी।
आपको बताते चलें अजय पटेल अपनी बहन परमशीला को लेकर थाने पहुंचे तो वहां अजय पटेल, राजेंद्र प्रसाद, सुशील देवी, परमशीला को और विपक्ष से तीन लोगों को भी 151 में चालान करके थाना प्रभारी नवाबगंज एवं चौकी इंचार्ज डांडी ने अपना पल्ला झाड़ लिए जबकि परमशिला का सिर फट गया था और वह बार बार बेहोश हो रही थी ऐसी स्थित में थाना प्रभारी द्वारा इलाज कराने के बजाय शाम 5 बजे मेडिकल के लिए सीएचसी कौडिहार ले गए तब इलाज चालू हुआ लगभग 6 घंटे बाद इलाज शुरू हुआ उसके बाद परमशिला के सिर फटने की वजह से खून बह रहा था ऐसी स्थित में प्रभारी महोदय द्वारा 151 में चालान कर दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौडिहार अधीक्षक डॉ0 अनुराग तिवारी द्वारा चोट अधिक लगने और सिर फटने की वजह से वेली हॉस्पिटल रेफर किया गया लेकिन प्रभारी महोदय द्वार बेली हॉस्पिटल भेजने के बजाय 151 में चालान करके सोरांव भेज दिए और दूसरे दिन नवाबगंज थाना प्रभारी परमशिला को मेडिकल के लिए 12 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे बुलाया गया और 4 बजे तक थाने में बहाना बना कर बैठाए रखे उसके बाद बिना मेडिकल के ही घर वापस भेज दिए जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है कि ऐसे थाना प्रभारी जो सिर फटने पर दवा कराने के बजाय 151 में चालान कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें लखनऊ: होली को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार का सख्त निर्देश