उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक मित्रों को किया गया सम्मानित
कुंडा प्रतापगढ़ बड़ौदा यूपी बैंक क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को राइनेट कंपनी द्वारा बैंक मित्रों के कार्यों की समीक्षा बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बैंक मित्रों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक एल के बुनकर, उपक्षेत्रीय प्रबंधक केयस भास्कर, वित्तीय समावेशन प्रबंधक दिव्यांशू श्रीवास्तव व राइनेट के क्लस्टर मैनेजर रजनीश श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि एल के बुनकर ने सभी बैंक मित्रों को बैंक के कार्यों में होने वाले परिवर्तन, टेक्नोलॉजी के साथ-साथ विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान किया। अन्य अतिथियों ने बैंक मित्रों को बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। एफआई मैनेजर दिव्यांशू श्रीवास्तव ने बैंक मित्रों से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित कराए जाने की बात कही । तत्पश्चात अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, नया खाता खोलने व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक मित्र राहुल सरोज, शेर मोहम्मद, मनजीत मौर्य, अर्जुन यादव, अवनीश कुमार, सुशील कुमार, लवलेश सिंह, शिव मोहन यादव, रवि वर्मा, विकास कुमार सहित अन्य बैंक मित्रों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राइनेट के क्लस्टर मैनेजर रजनीश श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय से बीसी सुपरवाइजर समेत अनेक लोग मौजूद रहे
रिपोर्टर अमित कुमार पटेल
इसे भी पढ़ें आखिर क्यों? दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या