दबंगों ने एक महिला को बेरहमी से पीटा महिला की हालत नाजुक
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना कुटिलिया सांडदेई गांव में दबंगों ने मासूम बच्चे के सामने महिला को लाठी से पीटने का मामला कुटिलिया सांडदेई गांव में दबंगों ने एक महिला को बेरहमी से पीटा महिला की हालत नाजुक वीडियो में दबंग कह रहा है जो भी बोलेगा उसको भी मारेंगे मां को पिटता देख मासूम बच्चा रोता रहा।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250316-WA0001.mp4?_=1
पुलिस ने तीन नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस बेखौफ दबंगों ने महिला को लाठी डंडे से पीटकर किया था अधमरा। जमीन पर गिर थी महिला लेकिन लाठी से पीटता रहा दबंग महिला और उसके पति की हत्या की दी थी धमकी। महिला की पिटाई का लाइव वीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल जेठवारा थाना इलाके का मामला।
इसे भी पढ़ें डीएम ने घायल पत्रकार की मदद करने