Home » सूचना » भव्य होली मिलन समारोह में उमड़ा जनसैलाब, रंग-गुलाल से सराबोर हुए कार्यकर्ता

भव्य होली मिलन समारोह में उमड़ा जनसैलाब, रंग-गुलाल से सराबोर हुए कार्यकर्ता

भव्य होली मिलन समारोह में उमड़ा जनसैलाब, रंग-गुलाल से सराबोर हुए कार्यकर्ता, मुख्य अतिथि एमएलसी गोपाल जी का कुंडा प्रमुख संतोष सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत

पत्रकार राम भुवाल पाल

कुंडा प्रतापगढ़ ।जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा कुंडा स्थित बाबूगंज में आयोजित भव्य होली मिलन समारोह में भारी जनसैलाब उमड़ा। रंग-बिरंगे गुलाल से सराबोर कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने उल्लासपूर्वक एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व सांसद और वर्तमान एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह ‘गोपाल जी’ का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान संगीत पार्टी के कलाकारों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दीं। कुंवर अक्षय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “होली का त्योहार प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है। हमें इसी भावना के साथ समाज और प्रदेश के विकास के लिए एकजुट रहना होगा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी हर वर्ग की आवाज है और हम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं, और हम सब मिलकर पार्टी को और मजबूत करेंगे प्रमुख नेताओं की उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव कुंडा प्रतापगढ़।इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. कैलाश नाथ ओझा, प्रदेश अध्यक्ष एवं बाबागंज विधायक विनोद सरोज, राजा भइया के निजी सचिव अजीत सिंह, प्रमुख कुंडा संतोष सिंह, पूर्व प्रमुख कुंडा वर्तमान जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह बछरौली,पूर्व प्रमुख बाबागंज हितेश प्रताप सिंह पंकज, पूर्व प्रमुख विहार प्रफुल्ल सिंह डब्बू, प्रमुख बाबागंज पति राम यश सरोज, ब्लॉक प्रमुख विहार राम चंद्र सरोज, जिला पंचायत सदस्य विनोद पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू शुक्ला नरियावां, संजय सिंह प्रधान बछरौली, अच्छेलालपाल बेंती भावी प्रधान, मुसाफिर पटेल, प्रवक्ता अर्जुन सिंह धनगर, नीरज पाल,अतुल सिंह शिवमंगल पाल ठेकेदार, राणा, ठेकेदार मनोज सिंह कनावा,सहित कई अन्य प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसके अलावा, व्यापार मंडल अध्यक्ष हीरागंज प्रधान विनोद यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष बाबागंज ओमानंद त्रिपाठी,राजू यादव ठेकेदार, प्रधान बदगवां रमेश तिवारी,नेता सौरभ मिश्रा, प्रधान पहाड़पुर बनोही शुभम सिंह, प्रधान अर्जुन अतेरु आनंद देव पांडेय, प्रधान शेखपुर आशिक अरुण सरोज, लल्ला तिवारी पहिलेपार , विपुल पांडेय, प्रकाश तिवारी, सोनू सिंह नरियावां , युवराज सिंह मनगढ़ , नीतीश पांडेय राज पटना,रूपेंद्र शुक्ला आदि सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने समारोह को और भव्य बना दिया, रंगों की मस्ती में सराबोर दिखे कार्यकर्ता कुंडा प्रतापगढ़।कार्यक्रम के दौरान उल्लास का माहौल देखने लायक था। होली के रंग में रंगे कार्यकर्ताओं ने पार्टी की एकता और मजबूती का प्रदर्शन किया। मंच से लगातार जयकारे गूंजते रहे और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला।

आयोजन के अंत में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर होली के पारंपरिक गीत गाए और गुलाल उड़ाकर एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम की भव्यता और भारी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है।

इसे भी पढ़ें औरंगजेब की लानत-मलानत के बाद अब बेचारे मुहम्मद-बिन-तुगलक की बारी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS