नगर पंचायत में कड़ी सुरक्षा के बीच धूमधाम से मनाया गया होली, सुरक्षा के लिए बीएसएफ के जवानों को किया गया था तैनात
संवाददाता मोहम्मद बेलाल
लालगोपालगंज प्रयागराज : नगर पंचायत परिसर में होली व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक पहले ही बुलाई गई थी जिसमें आला आधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधि से शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने पर उनकी राय ली। साथ ही शान्ती सौहार्द से दोनो पर्व मनाने की अपील की। नगर पंचायत परिसर मे नगर के संभ्रन्त लोगो से मुस्लिम समाज के लोगों का रमजान मे शुक्रवार के दिन होली पर्व एक साथ पडने के चलते शांति, सोहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बीएसएफ को जवानों को तैनात किया था। हालांकि प्रशासन दोनों समुदाय को पूरी तरह से आजादी देते अलग-अलग समय सुनिश्चित की थी जिसमें मुस्लिम समाज ने अपने पवित्र रमजान के मौके पर जुम्मा की नमाज शांति से अदा किया और होली भी शांतिपूर्ण मनाई गई। त्योहार सम्पन्न हो जाने के बाद बीएसएफ के जवान पुनः जिला प्रयागराज रवाना कर दिया गया। वहीं सीईओ सोरांव व नवाबगंज इंस्पेक्टर अलग-अलग क्षेत्र का दौरा करते नजर आए। प्रशासन ने मीटिंग में पहले ही दोनों समुदाय को सुनिश्चित कर दिया था कि रंग खेलना खुशी का प्रतीक है, लेकिन किसी के साथ जबरदस्ती न किया जाए, सभी को स्वेच्छा से होली मनानी चाहिए। जुमे के दिन नमाजीयो को परेशानी न हो किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर पर्व मनाये। अगर कहीं परेशानी समझ में आती हो, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें लेकिन कोई नया कार्यक्रम किसी कीमत पर नही होगा। ऐसे सभी नियमों का पालन करते हुए लालगोपालगंज के दोनों समुदाय के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र आपकी कमान को संभाल रखा था और किसी प्रकार के हुड़दंग करने वाले युवकों को सचेत करते हुए कंट्रोल के बाहर नहीं जाने दिया। वहीं प्रशासन ने भी अपने अलर्ट मोड दिखाते हुए होली भी संपन्न करवाया और जुम्मे की नमाज भी अदा हुई।
इसे भी पढ़ें भव्य होली मिलन समारोह में उमड़ा जनसैलाब, रंग-गुलाल से सराबोर हुए कार्यकर्ता