Home » ताजा खबरें » आम आदमी पार्टी के नेता सरहुल भगत गिरफ्तार, धारा 420 और पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का आरोप…

आम आदमी पार्टी के नेता सरहुल भगत गिरफ्तार, धारा 420 और पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का आरोप…

जशपुर: जशपुर से बड़ी खबर आ रही है। आम आदमी पार्टी के नेता सरहुल भगत को एक पुराने मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरहुल भगत के विरुद्ध जशपुर सिटी कोतवाली में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज था। इसी मामले में आज कोतवाली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है।

रविशंकर तिवारी ने बताया कि सरहुल भगत के विरुद्ध काफी पहले से 2 तरह के मामले है। पहला मामला 420 का है और दूसरा मामला पुलिसकी अभिरक्षा से फरार होने का है। 420के मामले में कोतवाली पुलिस सरहुल भगत को कोतवाली लायी थी तब सरहुल भगत चकमा देकर वहां से फरार हो गए थे ।इसी मामले में 5 पुकिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया था ।

आपको बता दें कि सरहुल भगत 2013 में कांग्रेस पार्टी की ओर से जशपुर विधनसभा का प्रत्याशी था।बीते वर्ष उसने कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया था।वर्तमान में वह आप के संगठन छग राज्य किसान मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष है।

नित्यानंद यादव की रिपोर्ट

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News