Home » क्राइम » किशोरी से नहीं हो पाई बात तो युवक ने किशोरी के घर जाकर किया मारपीट

किशोरी से नहीं हो पाई बात तो युवक ने किशोरी के घर जाकर किया मारपीट

किशोरी का मोबाइल टूट गया युवक बार-बार किशोरी के मोबाइल पर फोन लगाकर बात करने की कोशिश की

उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी से गांव का ही युवक 3 साल से मोबाइल पर बातचीत करता था लेकिन युवक का किशोरी से बात करने से पेट लग रहा है कि नहीं भर गया था 14 मार्च 2025 को किशोरी का मोबाइल टूट गया युवक बार-बार किशोरी के मोबाइल पर फोन लगाकर बात करने की कोशिश किया लेकिन किशोरी का तो मोबाइल टूट चुका था तो किशोरी से बात कहां से हो किशोरी से बात न होने पर भन्नाया युवक ने किशोरी के घर जाने में देर तनिक भी नहीं लगाया और तत्काल प्रभाव से किशोरी के घर पहुंच कर किशोरी से कहा कि तुम बात क्यों नहीं करती हो किशोरी ने बताया कि मेरा मोबाइल टूट गया है इस कारण से मैं फोन पर बात नहीं कर पाई।

किशोरी का मोबाइल टूट गया युवक बार-बार किशोरी के मोबाइल पर फोन लगाकर बात करने की कोशिश की बात ना होने पर भन्नाया युवक ने किशोरी को गाली गलौज करने लगा किशोरी ने जब गाली गलौज का विरोध किया तो युवक मारपीट करने लगा और कहा कि अगर मुझसे बात नहीं करोगी तो तुम्हें जान से मार डालूंगा किशोरी ने युवक के विरुद्ध कोखराज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें लीकेज गैस सिलेंडर ने पकड़ा विकराल रूप लाखों रुपए का हुआ नुकसान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS