पुलिस अपराधियों से मान गई हार धारा 209 के तहत दर्ज किया मुकदमा
उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद के कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य को अपराध संख्या 321/2024 धारा 70( 1) 351 ( 3) बनाम नितिन पुत्र ओम प्रकाश निवासी केसरिया थाना सैनी जनपद कौशांबी ,सत्यम पुत्र उमाशंकर निवासी गांव केसरिया थाना सैनी, ननका पुत्र रामलोचन निवासी माजिदपुर थाना कड़ा धाम जनपद कौशांबी, रंजीत पुत्र जुगराज निवासी केसरिया थाना सैनी जनपद कौशांबी ,सुशील पुत्र हरिवंश निवासी केसरिया थाना सैनी जनपद कौशांबी अंजलि उर्फ फुगा पुत्री मुन्नालाल सोनकर निवासी केसरिया थाना सैनी जनपद कौशांबी के विरुद्ध 28 सितंबर 2024 को मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना कोखराज थाना प्रभारी के द्वारा संपादित किया जा रहा है मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्त नितिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी केसरिया थाना सैनी जनपद कौशांबी को 27 नवंबर 2024 को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
अभियुक्त रंजीत उर्फ रजनीश पुत्र युगराज निवासी गांव केसरिया थाना सैनी ने माननीय उच्चतम न्यायालय इलाहाबाद से गिरफ्तारी स्थगन का आदेश प्राप्त कर चुका है शेष अन्य अभियुक्त सत्यम पुत्र उमाशंकर, सुशील पुत्र हरिवंश, अंजलि उर्फ फुग्गा पुत्री मुन्नालाल सोनकर निवासी गांव केसरिया थाना सैनी जनपद कौशांबी ननका उर्फ अमित पुत्र रामलोचन निवासी माजिद पर थाना कड़ा धाम जो अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सके जिनकी तलाश में अभियुक्त के घर व मिलने वाले संभावित स्थानों पर तलाश किया गया और दबिश दिया गया लेकिन अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी अभियुक्तगणों ने अपनी चल अचल संपत्ति हटवाने के फिराक में है माननीय न्यायालय सीजेएम कौशांबी द्वारा अभियुक्त गणों के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू 16 नवंबर 2024 व 84 बीएनएस उद्घोषणा 24 दिसंबर 2024 को निर्गत किया जा चुका है जिसका तामिला, मुनादी एवं अखबार में प्रकाशित कराई जा चुकी है लेकिन उपरोक्त अभियुक्त गणों द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश का अवहेलना की जा रही है और न हीं पुलिस व न्यायालय के समक्ष उपस्थित हो रहे हैं कोखराज थाना प्रभारी ने उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध हार थक कर गिरफ्तारी न कर पाने के विरुद्ध बीएनएस की धारा209 में पुनः मुकदमा दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें किशोरी से नहीं हो पाई बात तो युवक ने किशोरी के घर जाकर किया मारपीट