UP: प्रतापगढ़ में अवैध रूप से संचालित हो रहा नशे का कारोबार नशे के लती होकर युवाओं का जीवन हो रहा बर्बाद प्रतापगढ़ जिले में धड़ल्ले से बिक रहा है गांजा और स्मैंक प्रतापगढ़ के सभी थाना इलाके में सक्रिय है गांजा तस्कर कुछ रसूखदार और सफेदपोश नेताओं के आड़ में चल रहा है नशे का बड़ा खेल।
थानेदारों से सेटिंग कर नशे के कारोबार को लगातार बढ़ा रहे है नशे के सौदागर माफियो ने नशा परोस कर करोड़ों रुपए निजात करने का बना रखा आसान सा जरिया स्थानीय पुलिस के संज्ञान में गिरोह,पुलिस भी ऐसे तस्करों के गिरोह पर नहीं करती है कार्यवाई, मुनाफा के चक्कर में प्रतापगढ़ में बर्बाद हो रहे हजारों युवा नशे के सौदागर पर प्रतापगढ़ पुलिस अभियान चलाकर कब करेगी सख्त कार्यवाई।
Post Views: 374