पति पत्नी का घर मे विवाद हुआ युवती ने प्रेमियों से करा दी अपने ही पति की हत्या
उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे 14 मार्च को हुए मकेंद्र (36) मर्डर केस का खुलासा हो गया है। मकेंद्र की हत्या उसकी पत्नि पारुल ने अपने प्रेमियों से कराई थी। कॉल डिटेल के आधार पर विनीत शर्मा नाम के युवक को पकड़ा गया तो उसने खुद को पारुल का बॉयफ्रेंड बताया और पारुल संग 8 अन्य लोगो के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल की। पकडे गए युवकों मे कुछ पारुल के दोस्त निकले तो कई विनीत ने हायर किए थे।
आपको बताते चलें मकेंद्र राजस्थान मे जॉब करता था। होली पर घर आया था। पारुल के मोबाइल मे कुछ सेक्स वीडियो उसने देखी जिसमे पारुल अलग अलग युवकों संग दिखाई दें रही थी। वीडियो को लेकर विवाद हुआ। पारुल ने तभी पति के खात्मे की ठान ली। प्रेमियों को एकजुट किया और पति की हत्या करा दी। दावा है की महिला जब भी अंतरंग पल एन्जॉय करती तभी वीडियो शूट करती। यह सब वीडियो पति ने उसके मोबाइल मे बने हिडन फोल्डर मे देख लिए थे।
इसे भी पढ़ें सीएनजी ऑटो की टक्कर से पिता पुत्र घायल