दलित युवक को जान से मारने की धमकी देकर गया आरोपी दहशत में है दलित परिवार
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में दलित युवक पर दबंग मिजाज नसीम उर्फ़ फोटू ने किया लाठी से हमला, राहगीरों ने बचाई जान नही हो सकती थी बड़ी घटना कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के गयासपुर का रहने वाला है दलित युवक बीरेंद्र जिस पर हुआ जानलेवा हमला गंवई राजनीति में हुआ हमला पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर गया आरोपी, दहशत में है दलित परिवार।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस घायल युवक का करवा रही मेडिकल, आरोपी के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाई बोले थाना प्रभारी कुण्डा, आवास सर्वे में तकनीकी त्रुटि का जिम्मेदार बना कर किया हमला, अब देखना है पुलिस क्या करती है कार्यवाई।
इसे भी पढ़ें RO/ ARO की परीक्षा तिथि घोषित।
Post Views: 103