Home » क्राइम » प्रतापगढ़ के कुंडा में दरवाजा लगाने को लेकर विवाद, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

प्रतापगढ़ के कुंडा में दरवाजा लगाने को लेकर विवाद, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

20 मार्च 2025 पुलिस की मौजूदगी में भी दरवाजा लगाने की कोशिश, हुई मारपीट

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील के हथिगंवा थाना क्षेत्र के पुरनेमऊ मनोखर बाग में दरवाजा लगाने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस मामले में एसडीएम कुंडा ने रिपोर्ट तलब की थी, जिसमें लेखपाल और कानूनगो ने दरवाजा न लगाने को उचित ठहराया था। इसके बावजूद, पुलिस विवाद को सुलझाने में नाकाम साबित हो रही है। 19 मार्च 2025: जबरन दरवाजा लगाने की कोशिश, 112 ने की कार्रवाई 19 मार्च को विवादित स्थान पर जबरन दरवाजा लगाने की कोशिश की गई, जिसके बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर शांति भंग की धारा 151 के तहत चालान कर दिया। 20 मार्च 2025 पुलिस की मौजूदगी में भी दरवाजा लगाने की कोशिश, हुई मारपीट।

इसके बावजूद, अगले ही दिन 20 मार्च को फिर से दरवाजा लगाने की कोशिश की गई। इस पर पीड़ित अर्जुन सिंह धनगर ने थाने पहुंचकर इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा लगाने से रोक दिया। लेकिन पुलिस के जाते ही दोबारा दरवाजा लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई और मारपीट तक की नौबत आ गई। पीड़ित का आरोप पुलिस दबंगों पर कार्रवाई करने में नाकाम पीड़ित अर्जुन सिंह धनगर का कहना है कि जब पुलिस ने दरवाजा लगाने से मना कर दिया था, तो फिर दबंग लोग इसे जबरन क्यों लगा रहे हैं? क्या वे कानून से ऊपर हैं? इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

बड़ा सवाल पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही इस पूरे प्रकरण से बड़ा सवाल यह उठता है कि पुलिस क्यों दबंगों को रोकने में असमर्थ है? अगर प्रशासन ने दरवाजा लगाने को गलत ठहराया है, तो फिर इसे जबरन लगाने की कोशिश क्यों हो रही है? अगर समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो यह विवाद किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की जरूरत है, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

इसे भी पढ़ें आईजीआरएस की 3 शिकायतों का डीएम ने किया भौतिक सत्यापन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS