Home » क्राइम » किसान सम्मान निधि के केवाई सी के बहाने दबंगों ने धोखाधड़ी जालसाजी कर कराया पीड़ित के पैतृक जमीन का बैनामा

किसान सम्मान निधि के केवाई सी के बहाने दबंगों ने धोखाधड़ी जालसाजी कर कराया पीड़ित के पैतृक जमीन का बैनामा

किसान सम्मान निधि के केवाई सी के बहाने दबंगों ने धोखाधड़ी जालसाजी कर कराया पीड़ित के पैतृक जमीन का बैनामा

  • दो सप्ताह से पीड़ित थाने का काट रहा है चक्कर ऐसा लग रहा है कि पुलिस आरोपियों से कर लिया साठगांठ 

उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद के मंझनपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर चौकी क्षेत्र के रामपुर बसेरा गांव निवासी कुंवारे पुत्र मोरई जो आंख और कान से कमजोर व्यक्ति है जिसका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है खाने के लिए दाने दाने को मोहताज है ऐसे व्यक्ति के साथ जालसाजों ने किसान सम्मन निधि के केवाईसी कराने के बहाने पीड़ित को बुलाकर मंझनपुर तहसील ले गए जहां रजिस्टार ऑफिस में आंख और कान से कमजोर अस्वस्थ व्यक्ति से जालसाजी करते हुए धोखाधड़ी करते हुए 3 मार्च 2025 को बैनामा करा लिया। पीड़ित की जमीन मौजा रामपुर बसोहरा गांव में आराजी संख्या 272 रकबा 0.221 हेक्टर स्थित है जिस पर 3 मार्च 2025 को गांव के ही रामपुर बसोहरा समदा के रहने वाली एक मीना देवी ने पीड़ित को बुला कर तहसील ले गई वहीं गांव के रहने वाले अख्तर पुत्र कल्लू ने केवाईसी कराने केलिए पीड़ित के साथ धोखाधड़ी करते हुए रजिस्टार ऑफिस ले गए।

पीड़ित पढ़ा लिखा नहीं था कान से सुनाई कम पड़ रहा है आंख से दिखाई कम दे रहा है। इन सब का फायदा उठाते हुए अख्तर पुत्र कल्लू ने योजना बद्ध तरीके से इमामुल आरफ़ीन पुत्र तुफैल अहमद निवासी ईडब्ल्यूएस 49 फेस टू कसारी मसारी चकिया प्रयागराज और शाहिद अली पुत्र हिमायत उल्ला, अशोक कुमार पुत्र रोशन लाल सभी लोग योजना बनाकर पीड़ित की आराजी संख्या की भूमि से 1/4 भाग यानी 0.0553 हेक्टर को रचित दस्तावेज तैयार करके सही तथ्य को छिपाकर केवाईसी के नाम से हस्ताक्षर करवा कर बैनामा करवा लिया जाल साजों ने पीड़ित को एक भी रुपए नहीं दिया यह जालसाजों ने अपने रजिस्ट्री बैनामा में दर्शाया है जालसाजो ने अपने रजिस्ट्री में लिखा है कि ₹800000 में भूमि खरीदी गई है जिसकी सरकारी मलीयत 427 40 00 रुपया होती है पीड़ित को ₹200000 चेक संख्या 000016 बैंक आफ बड़ौदा शाखा समदा, 200000 चेक संख्या 000001 एचडीएफसी बैंक शाखा समदा कौशांबी व ₹200000 चेक संख्या 000005 यूपी ग्रामीण बैंक शाखा राजरूपपुर प्रयागराज व ₹200000 चेक संख्या 00 0001 एचडीएफसी बैंक शाखा नया बाजार भरवारी द्वारा प्रथम पक्ष को दिया गया है जालसाजों के बैनामा के आधार पर यह तथ्य सही साबित हो रहा है कि पीड़ित ने एक रुपए भी पैसा नहीं पाया है यह गवाह जालसाज स्वयं दे रहे हैं विकृत भूमि में दो गवाह भी हैं जो अपने आप को धर्मराज कहते हैं ईश्वर को तनिक भी नहीं डर अल्लाह को तनिक भी नहीं डर और गवाहदार बन गए झूठे बैनामे में गवादार है शाहिद अली पुत्र हिदयातुल्ला निवासी रामपुर बसोहरा परगना करारी तहसील मंझनपुर जनपद कौशांबी मोबाइल नंबर 8400 35 5802 दूसरा गवाह अशोक कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी रामपुर बसोहरा परगना करारी तहसील मंझनपुर जनपद कौशांबी मोबाइल नंबर 89489 0 0734 गवाह है आज तक जितने भी विकृत बैनामा हुए हैं नगद लेन-देन कुछ जरूर हुआ है लेकिन जालसाजों ने अपने साक्ष्य को छोड़ते हुए ₹800000 का चेक दिखाया है।

इससे साबित हो रहा है की पीड़ित को ₹1 भी नहीं दिया गया क्योंकि ₹800000 की भूमि विकृत दिखाई जा रही है आखिर पीड़ित को नगद क्यों नहीं दिया गया यह एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है क्या पीड़ित को बयाना नहीं दिया गया पीड़ित से बात नहीं की गई जो रजिस्ट्री में चेक दिखाया गया और पीड़ित के खाते में ₹1 भी नहीं गया चेक भी नहीं दिया गया केवल रजिस्ट्री में चेक संख्या दिखाया गया है और पैसों के अंक दिखाएं गए हैं सर्वप्रथम भूमि की रजिस्ट्री में लेन देन नगद नहीं हुआ इस कारण से बैनामा गलत साबित कर रहा है दूसरा साक्ष्य गवाह शाहिद अली पुत्र हियात अली ने तो अपना अंगूठा लगाया लगाया है अपने फोटो के बगल में लेकिन अशोक कुमार पुत्र रोशन लाल ने अपना निशानी अंगूठा क्यों नहीं लगाया है और जितने भी अंगूठे कुंवारे के लगवाए गए हैं सब में भिन्नता दिखाई दे रहा है जिसका साक्ष्य प्रमाणित है पीड़ित ने जिला अधिकारी कौशांबी, पुलिस अधीक्षक कौशांबी, उपजिलाधिकारी मंझनपुर, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर, थाना प्रभारी मंझनपुर को आईजीआरएस करते हुए लिखित तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।

वही मंझनपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर तो ले लिया लेकिन दो हफ्ते से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने कई बार पीड़ित को थाने बुलाया लेकिन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया है ऐसा लग रहा है कि पुलिस आरोपियों से साठगांठ कर लिया है जिसके कारण दो सप्ताह से पीड़ित थाने का चक्कर काट रहा है।

इसे भी पढ़ें प्रतापगढ़ के कुंडा में दरवाजा लगाने को लेकर विवाद, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS