Home » क्राइम » एक माह पहले हुई चोरी का बाघराय पुलिस नही कर सकी खुलासा

एक माह पहले हुई चोरी का बाघराय पुलिस नही कर सकी खुलासा

बाघराय पुलिस, 5 लाख से उपर का आभूषण और नगदी उठा ले गये थे चोर नहीं हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के बेधन गोपलापुर मोती राम के पुरवा में तिवारी परिवार में हुयी चोरी की घटना एक महीना बीतने को आया लेकिन पुलिस के हाथ अब तक नही पहुंचा चोरो के गिरहबान तक, आखिर कहाँ से आये थे चोर जो पुलिस के राडार पर नही आ रहे पीड़ित परिवार सदमे से बाहर नही निकल पाया, जमा पूंजी उठा ले गये चोर पुलिस सिर्फ सांत्वना देते नजर आ रही है, क्या घटना का खुलासा करेगी पुलिस या मामला ठंडे बस्ते में होली के एक रोज पहले बिहार के पास हुई छिनैती जिसमे युवती पर गोली भी चलाई गयी थी उसका भी खुलासा करने में बाघराय पुलिस अभी तक रही है नाकाम।

सवाल उठता है की क्या बाघराय थाना क्षेत्र चोरों का मन पसंद इलाका बन गया है, ऐसे में क्या पुलिसिंग पर लोगों का विश्वास बना रहेगा, इसका जबाब थाना प्रभारी ही देंगे आज घटना वाले गाँव में राजा भैया की एक मीटिंग प्रस्तावित है जहाँ पीड़ित परिवार अपने क्षेत्र के मुखिया से कर सकते है शिकायत पुलिस अपने सिस्टम में व्यस्त चोर अपने काम में मस्त सिर्फ पीड़ित है त्रस्त की क्या हम सुरक्षित है कौन देगा जबाब।

इसे भी पढ़ें किसान सम्मान निधि के केवाई सी के बहाने दबंगों ने धोखाधड़ी जालसाजी कर कराया पीड़ित के पैतृक जमीन का बैनामा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS