Home » सूचना » राजा भइया ने 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह सोमवार को होगा संपन्न

राजा भइया ने 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह सोमवार को होगा संपन्न

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने सामूहिक विवाह की तैयारियों का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा विधान सभा में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के निर्देशन में, 101 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए बजरंग डिग्री कॉलेज तैयार है। सोमवार को होने वाले समारोह के लिए विद्यालयों में बारात और कन्या पक्ष के लोगों के ठहरने तथा चार सेक्टर में भोजन की व्यवस्था की गई है।राजा भइया के निर्देशन में योगीराज देवरहवा बाबा चौरिटेबल एवं वेलफेयर ट्रस्ट एंव राजा भइया यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में सामूहिक शादी समारोह 24 मार्च सोमवार को होगा। 101 बारातें कुंडा के टीपी कालेज से एक साथ उठेंगी। बारातियों के द्वारचार और शादी के फेरे के लिए मंडप की व्यवस्था बजरंग डिग्री कॉलेज में की गई है, कॉलेजों को सजाया है, वर वधु को दिए जाने वाले उपहार के पंडाल अलग बनाए गए हैं, वर पक्ष को टीपी इंटर कॉलेज, कन्या पक्ष को रानी गिरजा देवी इंटर कॉलेज, बजरंग डिग्री कॉलेज में रुकने की व्यवस्था की गई है।

राजा भइया करेंगे स्वागत आयोजित 101 सामूहिक विवाह में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया, पूर्व सांसद वर्तमान एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी, प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज विधायक विनोद सरोज, राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर कैलाश नाथ ओझा, जिला पंचायत अध्यक्ष माधुरी कुलदीप पटेल के साथ मुख्य द्वार पर दूल्हों का स्वागत करेंगे। महीने भर से चल रही है सामूहिक विवाह की तैयारियां राजा भइया के प्रतिनिधि यूथ ब्रिगेड के सचिव हरि ओम शंकर श्रीवास्तव, राजा भइया यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव पटेल के देखरेख में राजा भइया यूथ ब्रिगेड के सभी सम्मानित पदाधिकारी करीब एक माह से सामूहिक विवाह के तैयारियां में जुटे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें राष्ट्रीय धनगर महासभा इकाई प्रतापगढ़ का चुनाव हुआ संपन्न

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS