Home » क्राइम » नवाबगंज थाना मंदिर निर्माण की जगह बनी रणभूमि आलाधिकारी दिखे लाचार

नवाबगंज थाना मंदिर निर्माण की जगह बनी रणभूमि आलाधिकारी दिखे लाचार

नवाबगंज थाना मंदिर निर्माण की जगह बनी रणभूमि आलाधिकारी दिखे लाचार, ईंट पत्थर चलाते देख खुद को सुरक्षित करते दिखाई दिए एसीपी जंग बहादुर यादव

उत्तर प्रदेश प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में उपद्रवियों ने किया हमला एसीपी की मौजूदगी में जमकर तांडव, नहीं दिखा पुलिस का कोई खौफ

एसीपी सोरांव जंग बहादुर यादव एसडीएम सोरांव हीरालाल सैनी तहसीलदार सोरांव बृजेश कुमार की मौजूदगी में मंदिर निर्माण की जगह बनी रणभूमि तीनों आलाधिकारी दिखे लाचार

घटनास्थल पर जमकर चले ईंट पत्थर, हो सकता था बड़ा हादसा जा सकती थी किसी की भी जान बड़ा सवाल आखिर इतने बड़े मामले में नवाबगंज पुलिस एसीपी के घटनास्थल पर मौजूद होने के बाद क्यों नहीं थी मौजूद अकेले पहुंचे एसीपी जंगबहादुर यादव।

ईंट पत्थर चलाते देख खुद को सुरक्षित करते दिखाई दिए एसीपी जंग बहादुर यादव

आरोप है तथाकथित किसान यूनियन के लोगों ने भी मचाया तांडव हाथों में लेकर आए थे लाठी डंडे,किसान यूनियन क्यों गए थे डंडा लेकर इतने लोगों के जमा होने के बावजूद आखिर प्रशासन को क्यों नहीं लग सकी इसकी भनक हदिगंहा गांव में सड़क चौड़ीकरण में तोड़ी गई मंदिर की जगह दूसरी मंदिर का होना है निर्माण।

आरोप है एक व्यक्ति भूमि को अपनी जगह बता किया अवैध कब्जा, अतिक्रमण हटवाने पहुचे थे सभी अधिकारी घटना में सूत्रों के अनुसार महिला पुलिसकर्मी और लेखपाल संघ अध्यक्ष राजकुमार सागर ग्राम प्रधान सहित कई लोग चूटहिल और कई गंभीर रूप से घायल बड़े- बड़े आला अधिकारी की मौजूदगी में विवादित भूमि बनी कुरुकछेत्र /रण भूमि का मैदान एक महिला को घसीटते दिख रहे लोग।

इसे भी पढ़ें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कनैली में जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूताओं को नहीं मिल रहा भोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS