ललितपुर में संत रामपाल जी महाराज का सत्संग: अंधभक्ति पर प्रहार, प्रमाण सहित बताया परमात्मा कौन है
जिला ललितपुर, 23 मार्च 2025 – ललितपुर जिले में आज संत रामपाल जी महाराज का विशाल सत्संग आयोजित किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु उपस्थित हुए। इस सत्संग में संत रामपाल जी महाराज ने समाज में फैली अंधभक्ति पर कड़ा प्रहार किया और प्रमाणों सहित बताया कि वास्तविक परमात्मा कौन है।
अंधभक्ति से बचने का दिया संदेश
संत रामपाल जी महाराज ने प्रवचन के दौरान बताया कि आज समाज में लोग बिना तर्क और प्रमाण के किसी भी धार्मिक परंपरा को अपनाते हैं, जिससे अंधभक्ति बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि धर्म को विज्ञान और शास्त्रों के आधार पर समझना चाहिए, न कि केवल परंपराओं के नाम पर बिना सोचे-समझे अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने समझाया कि अंधविश्वास के कारण समाज में कई प्रकार की कुरीतियाँ फैली हुई हैं, जो विकास में बाधा डालती हैं।
प्रमाणों के साथ बताया परमात्मा कौन है
संत रामपाल जी महाराज ने अपने प्रवचनों में वेद, गीता, और अन्य धार्मिक ग्रंथों का हवाला देते हुए यह बताया कि सच्चा परमात्मा वही है जो सृष्टि का रचनाकार है और जिसका वर्णन शास्त्रों में प्रमाण सहित मिलता है। उन्होंने कहा कि लोग बिना प्रमाण के किसी को भी भगवान मान लेते हैं, लेकिन वास्तविक परमात्मा वही है जो जन्म और मृत्यु के चक्र से परे है और अपने भक्तों को भी इस चक्र से मुक्त कर सकता है।
भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
इस सत्संग में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे और संत रामपाल जी महाराज के प्रवचनों को ध्यानपूर्वक सुना। कई श्रद्धालुओं ने बताया कि उनके सत्संग से उन्हें सच्चे आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति हुई और उनकी कई गलत धारणाएँ दूर हुईं।
संत रामपाल जी का संदेश
संत रामपाल जी महाराज ने अपने प्रवचन के अंत में समाज से अपील की कि लोग शास्त्रों के अनुसार भक्ति करें और अंधभक्ति से बचें। उन्होंने कहा कि जब तक हम प्रमाणों के आधार पर सही धर्म को नहीं अपनाएँगे, तब तक समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त नहीं किया जा सकता।
यह सत्संग न केवल श्रद्धालुओं के लिए ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि समाज में जागरूकता लाने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम बना। इस महा सत्संग की व्यवस्था में जिला सेवादार श्री कृष्ण दस व उमेश दस के साथ प्रमोद दास ,राजपाल दास ,कमलेश दास ,अंकित दास , अखिलेश दास आदि सेवादार उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
शहीद दिवस: वीरों की शहादत को नमन।