Home » सूचना » जय गुरुदेव महाराज की 48वी मुक्ति दिवस मनाया गया

जय गुरुदेव महाराज की 48वी मुक्ति दिवस मनाया गया

जय गुरुदेव के संस्थापक जय गुरुदेव महाराज लोगों को उपदेश देते दुनिया को अलविदा कहकर चले गए

उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद के पावन पतित पावन धाम मथुरा आश्रम के जय गुरुदेव के संस्थापक जय गुरुदेव महाराज अपने अनुयायियों को उपदेश देते हुए जय गुरुदेव धर्म संस्था का प्रचार प्रसार बहुत दिनों से इस पावन धरती पर करते हुए लोगों को उपदेश देते हुए इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए वही जब जय गुरुदेव महाराज धर्म संस्था का प्रचार कर रहे थे उसी समय देश के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बड़े जोर-शोर के साथ नसबंदी योजना चलाई थी उसी समय हरियाणा के मुख्यमंत्री देवी दयाल ने महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भरपूर सहयोग दिया था लेकिन जय गुरुदेव महाराज ने नसबंदी योजना का विरोध किया जिस पर महिला प्रधानमंत्री ने सन 1975 में इमरजेंसी लगाते हुए 1976 में आगरा के जेल में बंद करवा दिया आगरा के जेल में लकड़ी की बेड़ियों को पहनाई गई जब जय गुरुदेव महाराज के अनुयायियों ने आगरा की जेल में व्यवधान उत्पन्न किया तो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद करा दिया जब जय गुरुदेव महाराज के अनुयायियों ने तिहाड़ जेल में व्यवधान उत्पन्न शुरू किया तो मद्रास की जेल में बंद करवा दी उसी समय जौनपुर के शिरोमणि मिश्रा जी ने बड़ी मेहनत करते हुए महाराज को छुड़ाने का प्रयास किया और महाराज की कृपा हुई राम शिरोमणि ने महाराज जी को 23 मार्च 1977 को रिहा हो गए।

आपको बताते चलें जय गुरुदेव महाराज के अनुयायियों ने 23 मार्च को मुक्ति दिवस मानते हुए 23 मार्च को मुक्ति दिवस मनाते हैं जहां उज्जैन धाम के धर्म संस्था के संरक्षक उमाकांत महाराज जी के नेतृत्व में जनपद कौशांबी में मंझनपुर तहसील के विकासखंड कौशांबी के म्योहर ग्राम पंचायत में जय गुरुदेव धर्म संस्था उज्जैन के अनुयायियों ने बड़े धूमधाम के साथ मुक्ति दिवस का पर्व मनाया और भंडारे का प्रसाद वितरण कराया गया। इस मौके पर जय गुरुदेव धर्म संस्था उज्जैन जनपद कौशांबी के संरक्षक शैलेंद्र कुमार, लोकाडिया राम बहादुर, राज सिंह, मंडल प्रभारी ज्ञान बाबू, वक्ता मन्नी लाल, गोविंद कुमार, डॉक्टर मुकेश, राजेश कुमार, अमर नाथ,इंद पाल, कमलेश कुमार, राम शरन, गुलजार, सुरेश, बृजेन्द्र कुमार, मंगल, ओमप्रकाश, विजय कुमार, हनुमान जी, कमलेश यादव, अनुराग, आर्य,सुसील कुमार, राजाराम, मीरा देवी, सविता, प्रियंका, इंदानी, तारा, सितारा आदि हजारों जय गुरुदेव महाराज के अनुयाई एकात्रित रहे।

इसे भी पढ़ें अंधभक्ति पर प्रहार, प्रमाण सहित बताया परमात्मा कौन है

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

निशाने पर संदेशवाहक

निशाने पर संदेशवाहक आलेख : बादल सरोज चर्चा में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को निशाना बनाकर किये जा रहे हमले