Home » सूचना » बेचारा पति बोला तुम अपने प्यार संग जाओ बच्चों को मैं पाल लूंगा

बेचारा पति बोला तुम अपने प्यार संग जाओ बच्चों को मैं पाल लूंगा

पति ने अपनी पत्नी की मन्दिर मे उसके बॉयफ्रेंड से करा दी शादी, पूरा गांव बना इस विवाह का साक्षी

उत्तर प्रदेश के मेरठ की मुस्कान, औरय्या की प्रगति यादव व मुंबई की रंजू चौहान द्वारा अपने प्यार की खातिर अपने हाथ से ही अपना सिंदूर मिटाने की लोम्हर्षक घटनाओ के बाद पति समाज मे डर का माहौल बना हुआ है। इससे जुड़ा एक ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर से सामने आया। जहाँ वर्ष 2017 मे राधिका संग विवाह रचाने वाले कल्लू ने पत्नि के पास्ट का पता चलने के बाद अपनी धर्मपत्नी राधिका को सहर्ष अपनी जिंदगी खुद जी लेने की इज़ाज़त दें दी।

आपको बताते चलें कल्लू ने अपने 7 साल के बेटे आर्यन व छोटी बेटी को खुद पालने की जिम्मेदारी लेते हुए पत्नि राधिका के 7 फेरे उसके बॉयफ्रेंड से करा दी। खुद पति व बच्चे इस विवाह के गवाह बने। पति ने खुद ही अपनी पत्नि को विदा कर दिया। बेचारा पति बोला तुम अपने प्यार संग जाओ बच्चों को मैं पाल लूंगा

पति ने अपनी पत्नी की मन्दिर मे उसके बॉयफ्रेंड से करा दी शादी, पूरा गांव बना इस विवाह का साक्षी।

इसे भी पढ़ें दिल्ली में हिंदुस्तान टाइम्स की महिला रिपोर्टर के स्तन दबाने के विरोध में मिडिया का प्रदर्शन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

निशाने पर संदेशवाहक

निशाने पर संदेशवाहक आलेख : बादल सरोज चर्चा में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को निशाना बनाकर किये जा रहे हमले