Home » क्राइम » पोते के साथ मिलकर बेटों ने पिता भाई पर किया जानलेवा हमला

पोते के साथ मिलकर बेटों ने पिता भाई पर किया जानलेवा हमला

पिता के बुढ़ापे के सहारे की दुकान में ताला बंद कर बेटों ने किया कब्जा

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी में वृद्ध पिता पर उसके बेटे ने हमला कर घायल कर दिया है इतना ही नहीं पिता को बचाने के लिए दौड़े एक दूसरे बेटे और मां के साथ भी मारपीट गाली गलौज की गई है मामले की सूचना पिपरी पुलिस को दी गई है बीना केसरवानी ने बताया कि बुधवार की सुबह अचानक उसके जेठ सुनील कुमार विपिन कुमार जेठानी रश्मि और भतीजा शांतनु लाठी डंडा लेकर के गाली गलौज करते हुए उसके घर के भीतर घुस आए उसकी सास के साथ गाली गलौज करने लगे हाथ में तमंचा लेकर धमकाने लगे उसके ससुर ताराचंद को बेरहमी से मारा पीटा गया।

आपको बताते चलें उसके ससुर को गंभीर चोट आई है तथा उसके पति अमित कुमार को भी बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया है इतना ही नहीं उनके ससुर के बुढ़ापे के सहारे की दुकान में उसके जेठ सुनील कुमार विपिन कुमार ने ताला बंद कर कब्जा कर लिया है जिससे जहां ससुर के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया वही ससुर की उम्र अधिक होने के चलते वह न्याय पाने के लिए अधिकारी की चौखट पर दौड़ लगाने में मजबूर है पिता के जीवित रहते ही उसके बेटे विपिन और सुनील पिता की दुकान संपत्ति जमीन जायदाद पर जबरिया कब्जा कर लेना चाहते हैं जिससे घर में विवाद की स्थिति बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें कौशांबी जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वालों में ग्राम पंचायत गोपसहसा का नाम हुआ रोशन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS