शकुंतला कॉलोनी के पास खुल रहे शराब ठेके का कस्बा वासियों ने विरोध किया।
हस्तिनापुर वासियों ने मवाना तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी मवाना के स्टैंड को शराब का ठेका के विरोध में ज्ञापन सोपा।
हस्तिनापुर कस्बे के सी ब्लॉक एवं शकुंतला कालोनी के बीच में स्थित शराब के ठेके का कस्बावासियों ने किया विरोध,शराब ठेके के बाहर महिलाओं व स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए ठेके को बंद करने की मांग उठाई है इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने गुरुद्वारा भाई धर्म सिंह के लेटरहेड पर एसडीएम मवाना दीपक माथुर से भी शिकायत करते हुए ठेके को वहां से स्थानांतरित करने या हटाने की मांग उठाई है. एसडीएम मवाना दीपक माथुर को ज्ञापन सौंपते हुए गुरुद्वारा भाई धर्म सिंह के पदाधिकारियों ने बताया कि देश की सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है कि किसी भी धार्मिक स्थल से 400 मीटर की दूरी पर ही शराब का ठेका खोला जा सकता है लेकिन हस्तिनापुर कस्बे में वाल्मीकि मंदिर,भाई धर्म सिंह गुरुद्वारा से महज 50 मीटर की ही दूरी पर ठेकेदार नीतीश पुत्र जयवीर चौधरी अंग्रेजी व देशी शराब का ठेका खोलने जा रहा है तथा बिल्डिंग निर्माण भी करवा रहा है इसका विरोध करने पर सभी के साथ अभद्र व्यवहार करता है प्रस्तावित ठेके के पास कई कोचिंग इंस्टीट्यूट भी हैं इस ठेके के खुलने से उन पढ़ने वाले बच्चों पर भी गलत प्रभाव पड़ेगा साथ ही आसपास के रहने वाले युवा भी नशे की लत पकड़ेंगे इसलिए अनुरोध है कि ठेके को वहां से कहीं और स्थानांतरित किया जाए या हटाया जाए जिसपर एसडीएम दीपक माथुर ने जांच कर कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया.
संवाददाता मेरठ मवाना